'फैमिली मैन 3' एक्टर की मौत: गुवाहाटी में झरने के पास मिला शव; परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
Rohit Basfore: 'फैमिली मैन 3' एक्टर रोहित बसफोर का निधन हो गया है। उनकी लाश गुवाहाटी में एक झरने के पास मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे।
Rohit Basfore found Dead: अभिनेता मनोज बाजपेयी की हिट वेब सीरीज़ 'फैमिली मैन' के आगामी सीज़न 3 में भूमिका निभा चुके एक्टर रोहित बसफोर की अचानक मौत हो गई। वह रविवार (27 अप्रैल) शाम को कथित तौर पर असम के गरभंगा जंगल में दोस्तों के साथ घूमने गए थे जहां एक झगरने के पास उन्हें मृत पाया गया। रोहित के परिवार ने इस हादसे को मर्डर बताते हुए जांच की मांग की है।
पिकनिक मनाने गए थे रोहित बसफोर
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से असम के रहने वाले रोहित कुछ महीने पहले अपने गृहनगर लौटे थे। वह अपने 9 दोस्तों के साथ 27 अप्रैल को करीब 12:30 बजे पिकनिक मनाने निकले थे। रानी पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब दो बजे हुई। पुलिस को खबर मिलते ही जांच शुरू हुई जहां मौके पर एक्टर का शव बरामद किया गया। शुरुआती जांच के अनुसार, पुलिस ने बताया कि रोहित की "गलती से झरने में गिरने से मौत हुई"। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित के शरीर पर कई चोटें पाई गईं, जिसमें सिर, चेहरे और अन्य हिस्सों पर घाव शामिल थे।
ये भी पढ़ें- साजिद खान पर कास्टिंग काउच के आरोप: एक्ट्रेस बोलीं 'मुझे घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा, बदतमीजी की'
परिवार ने हत्या की आशंका जताई
रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि अभिनेता हाल ही में पार्किंग विवाद में शामिल थे जिसके दौरान तीन व्यक्तियों - रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर और धरम बसफोर ने कथित तौर पर उनकी जान को खतरा बताया था। परिवार ने एक जिम ट्रेनर अमरदीप का भी नाम बताया है, जिसने कथित तौर पर रोहित को एक दिन की ट्रिप के लिए इन्वाइट किया था। अधिकारियों ने कहा कि चारों कथित आरोपी फिलहाल फरार हैं और जांच चल रही है।
बता दें, रोहित बसफोर ने इस साल की शुरुआत में अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली मैन 3 के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। वहीं नवंबर 2024 वह एक्टर दिलीप ताहिल और जयदीप अहलावत के साथ पोज देते हुए तस्वीरों में दिखाई दिए थे।