साजिद खान पर कास्टिंग काउच के आरोप: एक्ट्रेस बोलीं 'मुझे घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा, बदतमीजी की'

TV Actress Navina Bole Accuses Sajid Khan Of Sexual Harassment, Casting couch
X
साजिद खान पर एक्ट्रेस नवीना बोले ने लगाए गंभीर आरोप
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर साजिद खान पर कास्टिंग काउच के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि साजिद ने उन्हें एक रोल देने के लिए घर बुलाया और गलत काम करने को कहा।

Sajid Khan Accused for casting Couch: फिल्ममेकर साजिद खान पर 2018 में मीटू अभियान के तहत गंभीर आरोप लगे थे। कई एक्ट्रेसेस ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए साजिद पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अब कई साल बाद टीवी की एक मशहूर अदाकारा ने शॉकिंग खुलासे करते हुए साजिद को कास्टिंग काउच का जिम्मेदार ठहराया है।

'इश्कबाज', 'सीआईडी', 'मिले जब हम तुम' जैसे टीवी शोज में नजर आईं नवीना बोले ने डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवीना ने कहा है कि साजिद खान ने उन्हें घर बुलाकार बुरा व्यवहार किया और अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

साजिद खान पर गंभीर आरोप
सुभोजित घोष के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत में, नवीना ने इंडस्ट्री में 'कास्टिंग काउच' का सामना करने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया और अनुचित मांगें कीं। नवीना ने कहा, "एक बहुत ही भयानक आदमी था जिससे मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, जिसका नाम है साजिद खान। वह हममें से कई महिलाओं के पीछे पड़ा था और जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने वाकई हद कर दी।"

'हे बेबी' की कास्टिंग के दौरान साजिद के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "जब उन्होंने मुझे बुलाया तो मैं वाकई बहुत एक्साइटेड थी... और फिर उन्होंने सचमुच कहा कि तुम अपने कपड़े उतार कर अपनी लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जाती, मुझे देखना है कि तुम कितनी कम्फर्टेबल हो। मैं 2004 और 2006 की बात कर रही हूं जब मैंने ग्लैड्रैग्स (एक प्रकार का मॉडलिंग) इवेंट किया था।"

'घर बुलाकर गलत हरकत की'
अभिनेत्री ने कहा, "उन्होंने (साजिद खान) बोला 'क्यों, आपने स्टेज पर बिकिनी पहनी है, तो इसमें क्या समस्या है'। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कहती, मैंने बस कहा, 'मुझे वाकई घर जाना होगा अगर तुम्हें मुझे बिकिनी में देखना है तो... लेकिन मैं अभी यहां बैठकर कपड़े नहीं उतार सकती।'"

नवीना बोले ने बताया कि साजिद खान से उनकी मुलाकात उनके घर पर हुई थी। तब एक्ट्रेस अपने परिचित के साथ साजिद के घर गई थीं इसलिए उन्हें राहत हुई कि नीचे उनका कोई इंतजार कर रहा है और वह अकेली नहीं हैं।

नवीना ने यह भी बताया कि एक साल बाद जब वह मिसेज इंडिया में हिस्सा ले रही थीं, तब साजिद ने उनसे फिर संपर्क किया। उन्होंने कहा, "उसने मुझे फिर से बुलाया और पूछा, 'तुम क्या करती हो, तुम्हें मुझसे एक रोल के लिए मिलना चाहिए।' और मैंने कहा कि यह आदमी इतनी सारी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कर चुका है कि उसे याद नहीं है कि एक साल पहले उसने मुझे अपने घर बुलाया था और वह पहले ही मेरे साथ इतना बुरा व्यवहार कर चुका है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story