Salman Khan: पहलगाम हमले के बाद सलमान खान ने UK टूर किया पोस्टपोन; दुख जताते हुए कही बड़ी बात

Salman Khan Postponed his UK Tour: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में रोष है। राजनैतिक उथल-पुथल के बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी घटना की कड़ी निंदा करते और मृतकों के प्रति दुख जताते हुए अपने आगामी शोज़ कैंसिल कर रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान ने भी बड़ा फैसला लेते हुए अपना अपकमिंग यूके टूर पोस्टपोन कर दिया है।
सलमान खान का शो पोस्टपोन
सोमवार (28 अप्रैल) सुबह सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने मोस्ट अवेटेड यूके टूर को स्थगित करने की जानकारी शेयर की। अभिनेता का ये टूर, बॉलीवुड बिग वन्स शो के नाम से है जो 4 मई और 5 मई को यूके में आयोजित होने वाला था। सलमान के अलावा, इस टूर में कृति सनोन, वरुण धवन, सारा अली खान, माधुरी दीक्षित, टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल जैसे कलाकार शामिल होने वाले थे।
ये भी पढ़ें- Pahalgam: आतंकी हमले के बाद पहलगाम घूमने गए अतुल कुलकर्णी, बोले- 'ये हमारा कश्मीर है'
एक्टर ने यूके टूर का पोस्टर शेयर किया है, जिसके बीच में 'पोस्टपोन' का चिन्ह लगा हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, और गहरे दुख के साथ, हमने मैनचेस्टर और लंदन में आयोजित होने वाले शो को स्थगित करने का कठिन निर्णय लिया है। हम समझते हैं कि हमारे फैंस इस प्रोग्राम का कितना इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन हमें लगता है कि इस दुख की घड़ी में इसे रोकना ही सही है।"
आगे लिखा है- "हम किसी भी निराशा या असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं और आपकी समझदारी और समर्थन की गहराई से सराहना करते हैं। शो की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।"
बताते चलें, सलमान खान से पहले सिंगर अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, पापोन समेत तमाम संगीत कलाकार अपने प्रोग्राम और कॉन्सर्ट कैंसिल करने की घोषणा कर चुके हैं।
