Mahesh Babu: मनी लॉन्ड्रिंग केस में महेश बाबू को ED का समन; रियल एस्टेट घोटाले से जुड़ा है मामला

Mahesh Babu: तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में नोटिस भेजा है। दो रियल एस्टेट फर्म से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में जांच के चलते एक्टर को समन जारी किया गया है।

Updated On 2025-04-22 12:04:00 IST
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्टर महेश बाबू को नोटिस भेजा है।

Mahesh Babu: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू कानूनी पेंच में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में जांच के सिलसिले में तेलुगु एक्टर महेश बाबू को नोटिस जारी किया है। ये मामला रियल एस्टेट फर्मों से जुड़ा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला दो रियल एस्टेट कंपनियों - साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप द्वारा कथित धोखाधड़ी और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर है जिसकी जांच में एक्टर को समन जारी किया गया है।

महेश बाबू को इस मामले में मिला ईडी का नेटिस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू को कथित तौर पर डेवलपर्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स के एन्डोर्समेंट के लिए नोटिस जारी किया गया है। उन्हें कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट के लिए 5.9 करोड़ रुपये की फीस मिली है। इस राशि में से 3.4 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किए गए थे, जबकि शेष 2.5 करोड़ रुपये कथित तौर पर नकद में दिए गए थे - जो अब जांच के दायरे में आ गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी को संदेह है कि एक्टर को किए गए नकद भुगतान कंपनी के मनी लॉन्ड्रिंग केस का हिस्सा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Photos: पीएम मोदी से मिले 'जाट' एक्टर रणदीप हुड्डा, सरकारी OTT प्लटफॉर्म Waves और ओबेसिटी पर की बात

क्या है मामला?
तेलंगाना पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में इन दोनों ग्रुप्स पर अनधिकृत लेआउट में प्लॉट बेचकर, एक ही प्लॉट की कई बार बिक्री करके और फर्जी पंजीकरण गारंटी देकर निवेशकों को धोखा देने का आरोप लगा है। कथित तौर पर अभिनेता महेश बाबू ने इन प्रोजेक्ट्स का समर्थन किया और ब्रैंड एंडोर्समेंट कर लोगों का विश्वास जीतने और ऐसे खरीदारों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाद में ये कंपनियां कथित धोखाधड़ी के दायरे में आ गई जबकि निवेशक इससे अनजान थे। इस मामले में ईडी 100 करोड़ रुपये को संदिग्ध लेनदेन वाले धनशोधन में साक्ष्य बरामद हुए हैं। जिसके चलते जांच में एक्टर को भी घेरा गया है।

Similar News