Diwali Bash : दिवाली पार्टी में शाहीद का अनारकली अंदाज, मीरा भी लगी काफी सुंदर

दिवाली पार्टी में शाहीद और मीरा ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। आखिर भला ये कैसे हुआ, तो हम आपको बता दें, शाहिद ने अनारकली अंदाज में एंट्री ली थी। 

Updated On 2024-10-23 18:18:00 IST
शाहीद कपूर और मीरा राजपूत

Diwali Bash : शाहिद कपूर और मीरा राजपूत फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर होने वाली दीवाली पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की, लेकिन शाहिद और मीरा ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। आखिर भला ये कैसे हुआ, तो हम आपको बता दें, शाहिद ने अनारकली अंदाज में एंट्री ली थी। 

शाहिद कपूर ने क्रीम रंग की अनारकली कुर्ता सेट पहना था, जिसमें अनारकली कुर्ता, चुड़ीदार पैंट और एक दुपट्टा शामिल था। इस अनारकली कुर्ते की डिज़ाइन बेहद खास थी। इसमें बटन-डाउन, पूरी आस्तीनें, और घेरदार लेयर वाला स्कर्ट था। उनके कुर्ते के मध्य भाग पर सुनहरे फूलों की कढ़ाई और चिकनकारी का बेहतरीन काम इसे और भी खूबसूरत बना रहा था। शाहिद के इस लुक को चुड़ीदार पैंट और क्रीम रंग के शिफॉन दुपट्टे ने पूरा किया। इस दुपट्टे पर चौड़े बॉर्डर और मैचिंग फूलों का काम भी देखने लायक था। उन्होंने इस पूरे पारंपरिक लुक को ट्रिम की हुई दाढ़ी के साथ पूरा किया।

दिवली पार्टी में शाहीद का अनारकली लुक 

सिल्वर सिक्विन कढ़ाई से सजी मीरा की साड़ी 

मीरा राजपूत की साड़ी सिल्वर सिक्विन कढ़ाई से सजी हुई थी, जो पूरी साड़ी में एक समान रूप से बिखरी हुई थी। मीरा ने इस साड़ी के साथ एक गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज पहना था, ब्लाउज की डिज़ाइन भी बेहद आकर्षक थी। इसमें गहरी नेकलाइन, छोटी आस्तीनें, और पीठ खुली हुई थी, जो उनके पूरे लुक में ग्लैमर बना रहा था।

मीरा ने इस लुक को स्टेटमेंट ईयररिंग्स, एक अंगूठी और हील्स के साथ पूरा किया। उनके बालों को साइड पार्टिंग में खुला छोड़ा गया था और उनके मेकअप ने भी सबका ध्यान खींचा, हल्की गुलाबी रंग के गाल, चमकदार रंग की लिपस्टिक, और मस्कारा से सजी पलकों ने उनके पूरे लुक को निखारा।

Similar News