copyright case: एआर रहमान पर गाना कॉपी करने का आरोप; दिल्ली HC ने लगाया ₹2 करोड़ का जुर्माना

AR Rahman: संगीतकार एआर रहमान और पोन्नियिन सेलवन 2 के निर्माताओं पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। मामला गाने के कॉपीराइट केस से जुड़ा है।

Updated On 2025-04-26 18:23:00 IST
मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' में एआर रहमान ने संगीत दिया था।

AR Rahman: मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान संगीत दुनिया के महारथी माने जाते हैं। अब उनका नाम एक केस में सामने आया है। एआर रहमान पर संगीत चोरी करने का आरोप है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने रहमान पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। क्या है पूरा मामला, जानिए।

एआर रहमान पर 2 करोड़ का जुर्माना
ये मामला मणि रत्नम द्वारा निर्देशित साउथ फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के गाने गाने 'वीरा राजा वीरा' को लेकर है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम और त्रिशा समेत अन्य स्टार्स नजर आए थे। इस गाने को लेकर गायक फैयाज वसीफुद्दीन डागर ने कॉपीराइट के संबंध में कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एआर रहमान और फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के निर्माताओं को अदालत में 2 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है।

गाना कॉपी करने का आरोप
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद फैयाजुद्दीन ने 2023 में कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने दावा किया कि 'पोन्नियिन सेलवन 2' का गीत 'वीर राजा वीर' उनके पिता नसीर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा जाहिरुद्दीन डागर द्वारा रचित 'शिव स्तुति' की कॉपी है। फिल्म के गाने का कंपोजिशन एआर रहमान ने किया है। इसको लेकर डागर ने रहमान और मद्रास टॉकीज सहित अन्य पर गाने को फिल्म में इस्तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की थी। 

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि ‘वीरा राजा वीरा’ गाना ‘शिवा स्तुति’ से काफी हद तक मिलता-जुलता है। जिसके बाद न्यायमूर्ति ने मेकर्स और रहमान को डागर परिवार को क्रेडिट देने की बात कही थी। इसके चलते अब कोर्ट ने उन्हें 2 करोड़ रुपए का जुर्माना और डागर परिवार को 2 लाख रुपए देने का आदेश दिया है। 

Similar News