कब मां बनेंगी 37 साल की दीपिका पादुकोण? फैमिली प्लानिंग पर एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मां बनने की इच्छा ज़ाहिर की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि वह पति रणवीर सिंह के साथ अपनी फैमिली शुरू करना चाहती हैं।

Updated On 2024-01-04 13:44:00 IST
Deepika Padukone

Deepika Padukone on baby planning: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और उनके हैंडसम हसबैंड व एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को इंडस्ट्री का पावर कपल माना जाता है। इस खूबसूरत जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।

रणवीर और दीपिका ने साथ में कई फिल्में की हैं जहां से उनका प्यार परवान चढ़ा और ये रील लाइफ कपल अब रीयल लाइफ कपल बन चुका है। दीपिका-रणवीर को शादी के 5 साल से अधिक का समय हो चुका है और अब हाल ही में दीपिका ने मां बनने की इच्छा ज़ाहिर की है।

इंटरव्यू में कही ये बात
एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया है कि उन्हें बच्चों से कितना लगाव है और वह भी अपनी ज़िंदगी में बेबी प्लानिंग कर रही हैं। इससे साफ ज़ाहिर हो रहा है कि अब शादी के 5 साल बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल वोग सिंगापुर को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने अपने परिवार और उनसे मिले संस्कार के बारे में बात की थी।

'परिवार ने हमेशा ज़मीन से जोड़े रखा'
उन्होंने अपने माता-पिता से मिले संस्कारों के बारे में कहा- "जब मैं उन लोगों से मिलती हूं जिनके साथ मैं पली-बढ़ी हूं... वे हमेशा कहते हैं कि मेरे अंदर ज़रा सा भी बदलाव नहीं आया है। यह हमारी परवरिश के बारे में बहुत कुछ कहता है। इस इंडस्ट्री में फेम और पैसों से प्रभावित होना बहुत आसान है... लेकिन घर पर कोई भी मेरे साथ सेलिब्रिटी जैसा व्यवहार नहीं करता। मैं सबसे पहले एक बेटी और बहन हूं। मैं नहीं चाहती कि यह कभी बदले। मेरा परिवार मुझे ज़मीन से जोड़े रखता है और उम्मीद है कि मैं और (पति) रणवीर और भी अपने बच्चों में वही वैल्यू देंगे।"

'रणवीर के साथ आगे बढ़ाना चाहती हूं परिवार'
इसके बाद इंटरव्यू में दीपिका से उनके मां बनने की प्लानिंग के बारे में पूछा गया जिसपर एक्ट्रेस ने कहा- "हां बिल्कुल। रणवीर और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे।" इस इंटरव्यू के ज़रिए दीपिका पादुकोण ने साफ ज़ाहिर कर दिया है कि वह भी जल्द ही मां बनना चाहती हैं और रणवीर सिंह के साथ अपना परिवार बनाना चाहती हैं।

दीपिका का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आगामी फिल्म 'फाइटर' में नज़र आएंगी। 'फाइटर' में दीपिका के अलावा ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा जिसमें ये एक्टर्स ज़बरदस्त स्टंट्स करते दिख रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी।

Tags:    

Similar News