आलिम हकीम की बर्थडे बैश: ऋतिक रोशन-शाहिद कपूर समेत वाइफ शूरा संग ट्विनिंग करते दिखे अरबाज, सामने आई Photos

सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शनिवार 24 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया। इस बर्थडे बैश में ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर से लेकर अरबाज खान भी अपनी वाइफ संग पहुंचे। इस दौरान दोनों ट्विनिंग करते दिखे।

Updated On 2024-08-25 12:13:00 IST
Aalim Hakim Birthday Bash

Aalim Hakim Birthday Bash: जाने-माने सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शनिवार( 24 अगस्त) को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे बैश में ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, बॉबी देओल और डिनो मोरिया से लेकर इम्तियाज अली, सोनू निगम और अरबाज खान समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

ट्विनिंग करते अरबाज और शूरा
इस दौरान अरबाज खान अपनी वाइफ शूरा संग ट्विनिंग करते नजर आए। जहां शूरा खान ऑफ शोल्डर टॉप और ब्लैक पैंट्स में काफी ग्लैमरस लग रही थी। तो वहीं अरबाज ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट में हैंडसम लगे। 

Arbaaz khan and shura khan (Google)

आलिम हकीम की बर्थडे पार्टी में छाया ऋतिक का लुक
इसके साथ ही इस इवेंट में ऋतिक ने काले रंग की फुल-स्लीव टी-शर्ट और  मैचिंग पैंट के साथ काले जूते में बेहद रॉयल दिखे। उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए टोपी और गहरे रंग का सनग्लास भी पहना हुआ था। इसके साथ ही शाहिद कपूर भी इस इवेंट में सफेद शर्ट और मैचिंग पैंट में में नजर आए।

Hrithik Roshan and Shahid Kapoor
(Instagram)

ब्लैक लुक में तान्या और बॉबी देओल ने लुटी महफिल
बॉबी देओल भी अपनी पत्नी तान्या देओल संग इस पार्टी में पहुंचे थे। जहां बॉबी को ब्लैक ब्लेज़र और पैंट काफी क्लासी दिखे। तो वहीं तान्या भी उनसे मैच करता ड्रेस पहनी लाइमलाइट लुटी। डिनो और इम्तियाज़ ने भी ब्लैक महफिल लुटी।

Aalim Hakim Birthday Bash (Google)

सोनू निगम-इम्तियाज समेत ये सितारे भी पार्टी में हुए शामिल
वहीं सिंगर सोनू निगम भी आलिम हकीम की बर्थडे पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें बर्थडे बॉय को किस भी देखा गया। इसके साथ ही फिल्म मेकर इम्तियाज अली भी पार्टी का हिस्सा बने। इसके साथ ही एक्टर तुषार कपूर और गुरमीत चौधरी भी वाइफ देबीना बनर्जी के साथ बर्थडे बैश में शामिल हुए। इस दौरान गुरमीत चौधरी भी अपनी वाइफ से ट्विनिंग करते नजर आए। 

Similar News