Bigg Boss Winner: करणवीर मेहरा के बाद ये शख्स बना 'बिग बॉस' विनर; वाइल्ड कार्ड एंट्री से रचा इतिहास, जानें कौन

Bigg Boss Kannada 11: सुपरहिट रिएलिटी शो बिग बॉस के कन्नड वर्जन को अपना विजेता मिल गया है। बिग बॉस कन्नड़ 11 का खिताब हनुमंत लमानी ने अपने नाम किया है। किच्चा सुदीप ने इसे होस्ट किया था।

Updated On 2025-01-27 16:07:00 IST
बिग बॉस कन्नड़ 11 को एक्टर किच्चा सुदीप ने होस्ट किया था।

Bigg Boss Kannada 11: साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस कन्नड़ 11' को अपना विनर मिल गया है। रविवार 26 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें हनुमंत लमानी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। हनुमंत ना केवल शो के विजेता बने बल्कि उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

दरअसल, हनुमंत लमानी की वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में एंट्री हुई थी। यदि बीते सभी सीजन के रिकॉर्ड देखें तो किसी भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को विजेता बनने का मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन इस शो ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया इतिहास रच दिया।

वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में आने वाले हनुमंत ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी अपने नाम की। इसके अलावा, उन्हें शो के स्पॉन्सर्स की ओर से 10 लाख रुपए का अतिरिक्त इनाम भी दिया गया साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इस शो को होस्ट थे जिन्होंने रविवार को शो का विजेता घोषित किया।

वही बिग बॉस कन्नड़ 11 के फर्स्ट रनर अप त्रिविकरम रहे जिन्हें 5 लाख का कैश प्राइज दिया गया। ये शो 29 सितंबर 2024 को कुल 20 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: जीत के बाद करणवीर मेहरा ने मां और बहन के साथ लहराई 'बिग बॉस' ट्रॉफी, देखें पहला पोस्ट

जीत पर क्या बोले हनुमंत लमानी
बिग बॉस कन्नड़ 11 के विनर बनने के बाद हनुमंत लमानी ने शो के होस्ट किच्चा सुदीप के पैर छूकर कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीत जाऊंगा। जब मुझे कॉल आया तब मैंने सोचा कि कुछ मौज-मस्ती करूंगा और वापस आ जाऊंगा। लेकिन यह सच है कि मैं विजेता बन गया हूं। यह भगवान का ही आशीर्वाद होगा।" वहीं, उनके फैंस उनकी जीत से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हनुमंत की यह जीत सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

Similar News