Video: 'कोलकाता रेप-मर्डर प्रोटेस्ट' पर गाना गाने की हुई डिमांड, तो बौखलाए अरिजीत सिंह, स्टेज से दिया मुंहतोड़ जवाब
Arijit Singh: प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज से अपने ऑडियंस पर नाराजगी जताते दिख रहे हैं। फैंस ने उनसे कोलकाता रेप-मर्डर प्रोटेस्ट पर गाना गाने को कहा था।
Arijit Singh viral video: मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह देश-विदेशों में अपने कॉन्सर्ट के लिए छाए रहते हैं। हाल ही में उन्होंने यूके में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया था। इस कॉन्सर्ट में भारी संख्या में उनके प्रशंसक आए थे। इसी बीच ऑडियंस ने सिंगर से एक ऐसा गाना गाने की डिमांड की जिससे वह स्टेज पर बौखला गए और उसे गाने से इनकार कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैंस ने की डिमांड
दरअसल अरिजीत सिंह इन दिनों अपने यूके टूर पर हैं। उनके कॉन्सर्ट के दौरान ऑडियंस में फैन ने उनसे कोलकाता में महिला डॉक्टर संग हुए रेप और मर्डर के बाद हो रहे प्रोटस्ट पर बना उनका गाना आर कोबे गाने की डिमांड कर दी। जिसपर सिंगर ने स्टेज से ही रिएक्ट करते हुए इसे गाने से इनकार कर दिया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें अरिजीत स्टेज से फैंस से कहते दिख रहे हैं कि 'ये गाना गाने की सही जगह नहीं है'।
अरिजीत सिंह ने गाना गाने से किया इनकार
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने अरिजीत सिंह के यूके कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह ताल फिल्म का गाना रमता जोगी गा रहे हैं। तभी बीच में एक फैन उनसे आर कोबे गाना गाने को कहता है। इसपर अरिजीत गाना रोकते हुए कहते हैं- "यह वो जगह नहीं है, लोग यहां पर विरोध करने नहीं आए हैं। लोग यहां मुझे सुनने आए हैं। यही मेरा काम है, है ना? यह मेरा दिल है, आप भी इसी के लिए आए हैं। (इस गाने के लिए) यह सही समय नहीं है, और ना ही सही जगह है।"
फैंस को दिया ये जवाब
वीडियो में अरिजीत आगे कहते दिख रहे हैं, 'अगर आप वाकई ये फील करते हैं, तो कोलकाता जाइए। कुछ लोगों को इकट्ठा कीजिए, यहां बहुत सारे बंगाली उपस्थित हैं, वहां जाइए... सड़कों पर उतरिए।' उन्होंने आगे कहा- (आर कोबे) ये गाना पैसा कमाने के उद्देश्य से नहीं बनाया है ना ही कभी पैसे कमाने के लिए इस्तमाल होगा। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है... इसपर कॉपीराइट नहीं है। इसके बाद अरिजीत अपना गाना 'रमता जोगी' गाते हुए वापस परफॉर्म करने लगते हैं।
अरिजीत ने कंपोज किया 'आर कोबे' गाना
बता दें, आर कोबे गाना अरिजीत सिंह ने लिखा और कंपोज किया है। ये गाना 28 अगस्त को उन्होंने यूट्यूब पर रिलीज किया था। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर संग हुए रेप-मर्डर घटना के बाद सिंगर ने इस गाने से लोगों को महिलाओं के प्रति सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई में शामिल होने के लिए बनाया था।