इंस्टाग्राम पर लौटीं अपूर्वा मखीजा: जान से मारने, रेप और एसिड अटैक की धमकियों भरे स्क्रीनशॉट किए Viral

Apoorva Mukhija: इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा लंबे समय से विवादों में हैं। इंडियाज़ गॉट लेटेंट में अभद्र कमेंट करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन एक बार फिर उन्होंने कमबैक किया है।

Updated On 2025-04-08 16:50:00 IST
विवादों में घिरे रहने के बाद अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है।

Apoorva Mukhija back On Instagram: यूट्यूब कॉमेडी रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से विवादों में फंसी इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा ने कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन आखिरकार उन्होंने इंस्टाग्राम पर दमदार कमबैक कर लिया है। कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उन्होंने अपना पहला पोस्ट शेयर किया जो कोई साधारण नहीं बल्कि एक गंभीर मैसेज देने वाला है।

अपूर्वा ने बताया कि कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने, रेप और एसिड अटैक जैसी खतरनाक धमकियां मिली हैं। उन्होंने पहले पोस्ट में उन यूजर्स के कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए जिसमें लोग उनके बारे में ऐसी मानसिकता रखकर टिप्पणी कर रहे थे। 

अपूर्वा मखीजा को मिल रही धमकियां
अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया पर द रिबेल किड नाम से जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में अपूर्वा ने लेटेंट कॉन्ट्रोवर्सी के बाद इंस्टाग्राम से अपने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे और सभी को अनफॉलो कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने दो पोस्ट शेयर करते हुए कमबैक किया। उनके एक पोस्ट में लिखा है- 'कहानी कहने वाले से उसकी आवाज मत छीनो।

वहीं दूसरे पोस्ट में तमाम स्क्रीनशॉट हैं जिनमें उन्हें हत्या, रेप, एसिड अटैक जैसी धमिकयों के साथ गाली गलौच की गई है। इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने उनका कैरेक्टर शेमिंग की, तो वहीं कई ने रेप की धमकियां देते हुए गंदी गालियों से उनपर भद्दे कमेंट किए। अपूर्वा ने कैप्शन में लिखा- ये तो 1% भी नहीं है।

 

 

Similar News