Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटिशन के नतीजे सुनकर अनुपमा को लगेगा झटका, मां से एक बार फिर नफरत करेगी राही

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डांस कॉम्पटिशन में एलिमिनेट होने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम है 'अंश' और दूसरा नाम राही का होगा। ये बात सुनते ही अनपुमा एकदम शॉक्ड हो जाएगी।

Updated On 2024-11-17 12:17:00 IST
डांस कॉम्पटिशन के नतीजे सुनकर अनुपमा को लगेगा झटका, मां से एक बार फिर नफरत करेगी राही

Anupama Spoiler 17 Nov: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा परिवार के साथ डांस कॉम्पटिशन पहुंचती है और वहां माही, अंश और सभी की हिम्मत बढ़ाती है। साथ ही वह राही की भी हिम्मत बढ़ाने की कोशिश करती है, लेकिन राही अपनी मां से बात नहीं करती है। इसके बाद जैस ही सभी को पता चलता है कि अनुपमा इस कॉम्पटिशन में तीसरी जज है। ये सुनकर सभी के होश उड़ जाते हैं और राही सोचने लगती है कि अब उसकी मां उसके साथ भेदभाव करेगी और उसे हरा देगी। 

प्रेम करेगा राही की मदद 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ईशानी के बाद अंश परफॉर्म करेगा और खूब तालियां बजेंगी। फिर काव्या की बेटी माही 'ताल से ताल मिला' सॉन्ग पर परफॉर्मेंस देगी। वहीं प्रेम मंच पर खाना बनाते हुए 'दावत-ए-इश्क' गाने पर डांस करेगा। इन सबके बाद जैसे ही राही का नंबर आएगा वह स्टेज पर नहीं पहुंच पाएगी। जिससे अनुपमा परेशान हो जाएगी। इधर राही के ब्लाउज की डोरी खुल जाएगी औ वो बार-बार बांधने की कोशिश करेगी, लेकिन उससे नहीं हो पाएगा। तभी प्रेम आकर उसकी हेल्प करेगा। फिर राही स्टेज पर जाकर 'टूटे दिल की पीर' सॉन्ग पर दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस देगी और सभी को काफी पसंद आएगा।

डांस कॉम्पिशन से एलिमिनेट होगा अंश
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि जब आखिर में नतीजे आएंगे तो सभी के होश उड़ जाएंगे। होस्ट अनाउंस करेगा कि एलिमिनेट होने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम है 'अंश' का। यह सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे, लेकिन पाखी, तोषू और किंजल खुश हो जाएंगे। इसके बाद एलिमिनेट होने वाले खिलाड़ियों में दूसरा नाम राही का आ जाएगा। जिससे अनुपमा हैरान रह जाएगी और राही रोने लगेगी। वो सोचेगी कि उसकी मां ने ही उसके साथ नाइंसाफी की है इसी वजह वह कॉम्पिटिशन से बाहर हो गई। लेकिन फिर होस्ट ऐलान करेगा कि सॉरी राही आप सेफ हैं।  

Similar News