Anupama Spoiler 5 Sept: जिंदा पिता की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोषू, बनेगा शाह हाउस का मुखिया

Anupama Spoiler 5 Sept: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू वनराज की फोटो पर माला चढ़ा देगा और बोलेगा कि मेरे लिए मेरा बाप मर चुका है।

Updated On 2024-09-05 10:58:00 IST
जिंदा पिता की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोषू, बनेगा शाह हाउस का मुखिया

Anupama Spoiler 5 Sept: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में सुधांशु पांडे के जाने के बाद अब शो में एक नया ट्विस्ट आ गया है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि जहां एक तरफ, साइको मेघा अनुपमा से मिलने जाती है। तो वहीं दूसरी तरफ, शाह हाउस में गुंडे घुस जाते हैं और तोड़ फोड़ मचा देते है। 

जिंदा पिता की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोषू
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज शाह के जाने के बाद उसका बड़ा बेटा तोषू घर का मुखिया बनने की कोशिश करेगा और अपने जिंदा पिता की फोटो पर माला चढ़ा देगा। इसके बाद वह सभी से कहेगा कि पिछले कई दिनों से पापा गायब है और उनका ना लौटना इस बात का सबूत है कि उन्हें अपने परिवार की कोई फिक्र नहीं है। हालांकि, किंजल उसे सझाने की कोशिश करेगी। लेकिन वह किसी कि एक नहीं सुनेगा। 

तोषू को थप्पड़ मारेंगी बा
इसके साथ हीआप आगे देखेंगे कि तोषू कि ऐसी हरकतों को देखकर बा भड़क जाएंगी और थप्पड़ मारकर माला छीन लेगी। इसके बाद बा खूब रोएंगी और कहेंगी कि उनका पोता अपने जिंदा बाप पर माला चढ़ा रहा है। इस दौरान टीटू और डिंपी में भी बहस हो जाएगी। जब टीटू किचन में बा के लिए जूस बना रहा होगा। तभी वहां डिंपी आएगी और वह टीटू को भड़काने की कोशिश करेगी।  

डिंपी को समझाने की कोशिश करेगा टीटू
टीवी सीरियल अनुपमा में आप आगे देखेंगे कि इन सब ड्रामे के बाद डिंपी टीटू से कहेगी उसे अपने परिवार की कोई फिक्र ही नहीं है और वह टीटू को खूब सुनाएगी। तब टीटू उससे बोलेगा कि उसका शाह हाउस  की चीजों पर कोई कंट्रोल नहीं है, इसलिए अभी उसकी कोशिश सिर्फ यही है कि वह घर के लोगों को किसी तरह से सुरक्षित रख सके।  

Similar News