Anupama Twist: माही से जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा अंश का दोस्त, बा को पड़ेगा थप्पड़, घर छोड़ने का लेंगी फैसला

'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही और माही के बीच झगड़ा हो जाएगा। बा उन दोनों के झगड़े को शांत करवाने की कोशिश करेंगी। तभी राही का थप्पड़ बा को पड़ जाएगा। जिसके बाद बा घर छोड़ने का फैसला लेंगी।

Updated On 2024-12-03 10:41:00 IST
Anupama Twist

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन एक नया धमाका देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि देर रात सभी लोग अंश को बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। तभी अनुपमा बैग लेकर कहीं जाने लगती है। तब तोषू-पाखी और बाकी लोग अनुपमा से सवाल करते हैं। लेकिन वह किसी को कुछ नहीं बताती है। 

माही से जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा अंश का दोस्त 
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा के जाने के बाद शाह परिवार के सभी सदस्य अंश की बर्थडे पार्टी करेंगे। इस दौरान अंश के सभी के दोस्त भी मौजूद होंगे और इसी बीच डांस करते हुए एक लड़का माही को बार-बार नोटिस करेगा और उसकी ड्रेस पर जानबूझकर जूस गिरा देगा। जिसके बाद माही उस ड्रेस को साफ करने चली जाएगी और पीछे-पीछे वो लड़का भी आ जाएगा और मदद करने की कोशिश करेगा। लेकिन माही उसे मना करेगी और वहां से जाने लगेगी। तब वो लड़का माही का हाथ पकड़ लेगा और जबरदस्ती जूस साफ करने लगेगा।  

मन ही मन प्रेम के बारे में सोचेगी माही
इतने में वहां प्रेम आ जाएगा और माही को उससे बचा लेगा। प्रेम इस लड़के की जमकर पिटाई करेगा और कहेगा कि इसकी तरफ हाथ बढ़ाया तो आंखें नोच लूंगा। प्रेम की यह बात सुनकर माही मन ही मन प्रेम के बारे में सोचने लगेगी। उसे लगेगा कि प्रेम उससे कितना प्यार करता है जो उसके लिए लड़ने तक को तैयार है।  

ये भी पढ़ें- राही और माही में किसको चुनेगी अनुपमा? अंश के बर्थडे में होगा जबरदस्त धमाका

घर छोड़ कर जाएंगी बा 

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि राही और माही के बीच अनुपमा की डायरी को लेकर झगड़ा हो जाएगा। माही राही से वो डायरी छिनने की कोशिश करेगी। लेकिन राही उसे देने से मना करेगी। तभी बा आकर झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगेंगी। लेकिन उन दोनों का झगड़ा काफी बढ़ जाएगा और राही गुस्से में आकर माही थप्पड़ मारने जाएगी। लेकिन माही बीच में हट जाएगी और वो थप्पड़ बा को लग जाएगा। इसके बाद बा फैसला घर छोड़ने का फैसला लेंगी। 

Similar News