Anupama Spoiler: अनुपमा की गुमशुदगी से मचा बवाल, प्रोमो ने उड़ा दिए फैंस के होश

Anupama Spoiler: सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जहां पंखुड़ी के जिंदा होने की खबर सुनकर पराग के होश उड़ चुके हैं, वहीं अब अनुपमा घर छोड़कर कहीं गायब होने वाली है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-30 11:51:00 IST
अनुपमा होगी गुमशुदा

Anupama Spoiler: टेलीविजन के सबसे चर्चित शो 'अनुपमा' इन दिनों लगातार एक के बाद एक ट्विस्ट से दर्शकों को चौंका रहा है। लेकिन आने वाला एपिसोड और भी धमाकेदार होने वाला है, जहां अनुपमा सीरियल में गायब होने वाली है। शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा राघव को इंसाफ दिलाने का फैसला करती है और राघव का केस ओपन करवाती है। वहीं दूसरी तरफ पराग पंखुड़ी को ढूंढने के लिए जमीन-आसमान एक करता है।

वहीं अनुपमा कोर्ट में साबित कर देगी कि मोटी बा और पंखुड़ी ने मिलकर ही राघव को फंसाया था। जिसके चलते कोर्ट में राघव बेगुनाह साबित हो जाता है और पूरे कोठारी परिवार की नाक कट जाती है। इसके बाद कोठारी परिवार राही को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं। वहीं राही भी अनुपमा की बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ती और तोषु भी अनुपमा को खूब सुनाता है और उसके किरदार पर सवाल खड़े करता है।

दीवारों पर लगे हैं अनुपमा की तलाश के पोस्टर
नए प्रोमो में दिखाया गया है कि शाह हाउस में घर के लोगों की आवाज सुनाई देती है जो अनुपमा को ढूंढ रहे होते हैं। इसके बाद शहर की दीवारों पर अनुपमा की गुमशुदगी के पोस्टर छपे दिखाई देते हैं। वहीं प्रोमो के सामने आते ही फैंस काफी हैरान नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में एक सीन में अनुपमा एक बस में बैठी दिखाई देती है। उसका चेहरा उदासी और बेबसी से भरा होता है। वह खोई हुई लगती है, जैसे खुद से भी दूर हो चुकी हो। वहीं मेकर्स ने प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा, “ना कोई खबर, ना कोई पता… अनुपमा का ये नया सफर क्या मोड़ लाएगा? जानिए हर दिन, सोमवार से रविवार।”

Similar News