मोहित के जाल में फंसा कोठारी परिवार: प्रेम को गिरफ्तार कर ले जाएगी पुलिस, राही का होगा बुरा हाल

Anupama Spoiler: 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है क्योंकि अब कोठारी परिवार मोहित के बिछाए जाल में पूरी तरह फंस चुका है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-02 14:01:00 IST
मोहित के जाल में फंसा कोठारी परिवार

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां मोहित के बिछाए जाल में कोठारी परिवार पूरी तरह फंस गया है। लेकिन असली ड्रामा तो अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा, जहां प्रेम को पूरे परिवार के सामने पुलिस गिरफ्तार करके ले जाएगी। जिसके बाद सबको तगड़ा झटका लगने वाला है।

दरअसल, पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम के घर ना आने पर पूरा परिवार परेशान हो जाता है। वहीं, राही मोहित से प्रेम के बारे में पूछती है, लेकिन मोहित ऐसे रिएक्ट करता है जैसे उसे कुछ मालूम नहीं हो। तभी सबके फोन में प्रेम की रेस्टोरेंट में लड़ाई का वीडियो आता है, जिसे देख सब और भी परेशान हो जाते हैं।

राही का होगा रो-रोकर बुरा हाल  
प्रेम के घर ना आने पर राही बार-बार उसे फोन लगाती है, लेकिन कोई जवाब ना मिलने पर वह फूट-फूट कर रोने लगती है। जिस पर मोटी बा और पराग उसे संभालने की कोशिश करते हैं और हौंसला देते हैं। इसके बाद शो में खूब इमोशनल सीन देखने को मिलते हैं।

प्रेम को गिरफ्तार करेगी पुलिस  
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम घर पर आता है, लेकिन उसकी हालत देख घरवाले और भी परेशान हो जाते हैं और प्रेम से सवाल करने लगते हैं। जिस पर प्रेम कहता है कि उसे कुछ भी मालूम नहीं है।

ये भी पढ़ें- पाक एक्टर फवाद खान की हिंदी फिल्म पर बवाल: राज ठाकरे दल ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर जताया विरोध

इसके बाद कोठारी परिवार में पुलिस की एंट्री होती है, लेकिन पुलिस अकेले नहीं आती, बल्कि उनके साथ एक लड़के के माता-पिता भी आते हैं। जो कहते हैं कि आपके बेटे ने हमारे बेटे की जान ले ली। जिसे सुन सब हैरान रह जाते हैं। वहीं, पुलिस प्रेम को पकड़कर ले जाती है।

Similar News