पाक एक्टर फवाद खान की हिंदी फिल्म पर बवाल: राज ठाकरे दल ने 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर जताया विरोध

Raj Thackeray MNS oppeses Pakistani actor Fawad Khans Abir Gulaal Release In Maharashtra
X
'अबीर गुलाल' से फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं।
Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर राज ठाकरे की MNS ने विरोध किया है। एमएनएस का कहना है कि वे इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे।

Fawad Khan Film: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। हाल ही में उनकी हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर सामने आया है जिसमें उनकी जोड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ देखने को मिलेगी। एक ओर जहां दर्शक फवाद को हिंदी पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है।

दरअसल राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर आपत्ति जताई है। फिल्म 'अबीर गुलाल' में पाकिस्तानी एक्टर की कास्टिंग की वजह से मनसे दल ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज पर नामंजूरी जताई है। उनका कहना है कि वह हिंदी फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर के खिलाफ हैं।

मनसे प्रवक्ता ने किया फिल्म का विरोध
MNS के प्रवक्ता अमेया खोपकर ने अबीर गुलाल की रिलीज पर आपत्ति जताते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर के खिलाफ हैं और इसे महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने एक्स पर फवाद के विरोध में तीखी बातें लिखते हुए कहा- 'इतनी बार कहने के बावजूद कि पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में भारत में रिलीज नहीं होंगी, कुछ घटिया आम अभी भी निकाले जा रहे हैं। फिर उन्हें कूड़े में फेंकने का काम मान सैनिकों को करना होगा और हम करेंगे, करते रहेंगे... इसका मतलब यह नहीं है कि फिल्म 'अबीर गुलाल' भारत में रिलीज नहीं होगी। जो लोग पाकिस्तानी कलाकारों को निशाने पर लेना चाहते हैं, वे खुश रहें, लेकिन याद रखें कि मुकाबला हमसे है।'

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेय खोपकर ने कहा है कि वे इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता हैं। फिलहाल वह पूरी जानकारी जुटा रहे हैं इसके बाद अपना आधिकारिक बयान जारी करेंगे।

ये भी पढ़ें- Abir Gulaal Teaser: 9 साल बाद फवाद खान बॉलीवुड में करेंगे रोमांस; 'अबीर गुलाल' की रिलीज डेट से उठा पर्दा

आपको बता दें, फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म से 9 साल बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में वापसी करेंगे। दरअसल, 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक विवादों के बाद भारतीय फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने के प्रतिबंध वाली याचिका खारिज कर दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story