Anupama Spoiler: प्रेम-राही का रोमांस देख माही का खौलेगा खून, कोठारी परिवार के सामने करेगी बेइज़्जती

Anupama Spoiler: अनुपमा के अपकमिंग सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, जहां प्रेम और राही का प्यार देखकर माही जलकर राख हो जाएगी।

By :  Desk
Updated On 2025-02-19 13:45:00 IST
प्रेम-राही का रोमांस देख माही का खोलेगा खून

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में प्रेम और राही की शादी की तैयारी चल रही है। इसी बीच शो में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ मोटी बा और पराग कोठारी शादी में रुकावट डालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ माही प्रेम और राही की नजदिकियां देख खूब जल रही है। लेकिन अब माही राही पर ज्वालामुखी बनकर फूटने वाली है। आइए जानते हैं नए ट्विस्ट के बारे में।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा कोठारी परिवार को अपने घर पर खाने के लिए बुलाती है। अनुपमा कोठारी परिवार का पूजा की थाली से आरती कर स्वागत करती है। वहीं प्रेम और राही सबसे चोरी-छिपे रोमांस करते हैं। लेकिन इसी बीच अब शो में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है, जिसे देख पराग कोठारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें- Anuv Jain Wedding: 'जो तुम मेरे हो' सिंगर अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

माही का खौलेगा खून
अनुपमा के अपकमिंग सीरियल में प्रेम और राही का रोमांस देखने को मिलेगा, जिसे देख माही जलकर राख हो जाएगी। शो में प्रेम और राही छुप-छुपकर रोमांस करते दिखाए जाएंगे। जिन्हें देख लेगी और दोनों की नजदिकियां देख अंदर ही अंदर जलने लगेगी। तभी माही प्रेम को शादी के लिए प्रपोज करने का सपना देखेगी, जिसमें दोनों के बीच बहस हो जाती है और प्रेम राही को जाने के लिए कह देता है, जिससे माही का सपना टूट जाता है।

माही चलेगी अपनी नई चाल
शो में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार अनुपमा के हाथ का खाना खाकर बहुत खुश हो जाते हैं, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली। क्योंकि माही राही को सबके सामने बेइज़्जती करने का पूरा प्लान बना चुकी है। दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही सबके लिए एक डिश बनाती है, जिसमें माही नमक मिला कर खराब कर देती है।

माही की इस हरकत से कोठारी परिवार के सामने राही की खूब बेइज़्जती होगी। लेकिन अनुपमा को माही की इस करतूत का पता चल जाएगा, जिसके बाद वह माही को खूब खरी-खोटी सुनाने वाली है।

Similar News