Anuv Jain Wedding: 'जो तुम मेरे हो' सिंगर अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Anuv Jain Wedding: 'जो तुम मेरे हो' गाने से दर्शकों पर जादू चलाने वाले मशहूर सिंगर अनुव जैन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। जानिए कौन है अनुव की दुल्हन।

Anuv Jain Wedding: 'जो तुम मेरे हो' के फेम सिंगर अनुव जैन ने मंगलवार, 18 फरवरी को शादी कर ली है। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हृदि नारंग के साथ गुपचुप शादी की। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

अनुव जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शादी की तस्वीरें शेयर कीं। अनुव ने शादी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक प्यारे से कैप्शन में लिखा- "और हां, देखो यहां कैसे आई दो दिलों की ये बारात।"

शादी की तस्वीरें देख हर कोई हैरान रह गया और खूब तारीफ करने लगे। लोगों ने पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें शादी की बधाई भी दी। बता दें कि शादी के जोड़े में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे। तस्वीरों में हृदि रेड कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं, तो वहीं अनुव पीच कलर की शेरवानी में दिखे। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर ने वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, पिता राज बब्बर को नहीं भेजा न्योता

कौन हैं हृदि नारंग?
लिंक्डइन के मुताबिक, अनुव की वाइफ हृदि नारंग मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं। हृदि को कैंपेन एग्जीक्यूशन, ब्रांड मैनेजमेंट और अकाउंट सर्विस में काफी एक्सपीरियंस है। हृदि ने RMIT यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग में बैचलर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी से मास्टर किया है। वहीं, अनुव ने अपने इंडिपेंडेंट म्यूजिशियन के रूप में दर्शकों को ‘मिश्री’, ‘हुस्न’, ‘बारिशें’, ‘गुल’, ‘तुम मेरे हो’ और ‘अलग आसमान’ जैसे शानदार गाने दिए, जिन्होंने दुनियाभर के दर्शकों पर अपना जादू चला दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story