Sikandar Poster: हाथ में चाकू लिए एंग्री मोड में भाईजान, 'सिकंदर' से सामने आया सलमान खान का नया लुक

Sikandar Poster: salman khan first look out, sajid nadiadwala
X
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का पोस्टर OUT
Sikandar Poster: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म का पोस्टर फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के 59वें बर्थडे पर रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं फिल्म कब रिलीज होगी।

Sikandar Poster: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म "सिकंदर" का 18 फरवरी को पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। वहीं, फिल्म का पोस्टर साजिद नाडियाडवाला के 59वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया।

नाडियाडवाला ग्रैडसन एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर फिल्म का पोस्ट जारी किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "सभी अद्भुत फैंस के लिए, आपका धैर्य हमारे लिए बहुत मायने रखता है। 'सिकंदर' को मिले प्यार के बाद साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर एक छोटा सा तोहफा। 27 फरवरी को एक बड़ा सरप्राइज आपका इंतजार कर रहा है। हमारे साथ बने रहें।"

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर साजिद नाडियाडवाला के साथ अपनी फोटो शेयर कर फिल्म निर्माता को जन्मदिन की बधाई दी। सलमान ने कैप्शन में लिखा- "दोपहर 3:33 पोस्टर रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा हूं।"

ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf: एक ही तारीख पर बार-बार हो रही राजकुमार राव की हल्दी! 'भूल चूक माफ' का मजेदार Teaser रिलीज

undefined
Sikandar

कब रिलीज होगी फिल्म?
पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया। सलमान खान की यह फिल्म साल 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। वहीं, फिल्म के टीज़र और पोस्टर से पता चलता है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story