Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर ने वेलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, पिता राज बब्बर को नहीं भेजा न्योता

Prateik babbar Wedding: Prateik Babbar married Priya Banerjee on Valentines Day, did not invite Da
X
प्रतीक बब्बर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी
Prateik Babbar: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी कर ली है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक्टर ने अपनी शादी में अपने पिता राज बब्बर और परिवार को बुलाया तक नहीं।

Prateik Babbar: प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी की है। लेकिन इस शादी में परिवार से दूरी और विवादों की नई कहानी देखने को मिली। यह शादी प्रतीक ने अपनी स्वर्गीय मां स्मिता पाटिल के घर में की। लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि अभिनेता ने पिता राज बब्बर और उनके पूरे परिवार को इस शादी में न्योता तक नहीं मिला।

सोशल मीडिया पर प्रतीक और प्रिया की शादी की तस्वीरें फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इन तस्वीरों में ऑफ-व्हाइट कलर के शादी के जोड़े में कपल काफी खूबसूरत लग रहा है। मंडप में दोनों हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़े- Chhaava BO collection day 1: विक्की कौशल की 'छावा' ने काटा बवाल, ओपनिंग डे पर की ताबड़ तोड़ कमाई, जानें कलेक्शन

भावुक हुए प्रतीक
शादी के दौरान जब प्रतीक ने प्रिया को वरमाला पहनाई, तो वह भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू छलक आए। वहीं शादी के मंडप में ही कपल ने एक-दूसरे को किस करने का मौका नहीं छोड़ा। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिनमें प्रतीक प्रिया को गोद में उठाए काफी खुश नजर आ रहे हैं।

पिता और परिवार से बनाई दूरी
प्रतीक बब्बर ने न सिर्फ गुपचुप शादी की बल्कि इस दौरान परिवार से भी दूरी बनाए रखी। वहीं प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने इस शादी पर तंज कसते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि "पापा ने दो-दो शादी कीं, दीदी ने दो-दो शादी कीं और अब मेरा भाई भी दो-दो शादी कर रहा है। यहां तक कि मेरा डॉगी हैप्पी, उसकी भी दो-दो गर्लफ्रेंड्स हैं।"

ये भी पढ़े- Monalisa: माला बेचने वाली मोनालिसा का बदला लुक, लेटेस्ट Photos देखकर आप भी कहेंगे Wow!

इतना ही नहीं आर्य ने यह भी दावा किया कि कोई प्रतीक को परिवार से दूर करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि यह प्रतीक की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी साल 2019 में सान्या सागर से हुई थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story