Dhoom Dhaam Review: यामी गौतम और प्रतीक गांधी की 'धूमधाम' हुई रिलीज, जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म

Dhoom Dhaam Review: Yami Gautam Pratik Gandhis film Dhoom Dhaam released, know first review
X
यामी गौतम की 'धूमधाम' हुई रिलीज
Dhoom Dhaam Review: एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूमधाम 14 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखकर दर्शकों ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Dhoom Dhaam Review: यामी गौतम और प्रतीक गांधी की मच अवेटेड फिल्म 'धूमधाम' 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है, जो एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। जिसमें यामी गौतम और प्रतीक गांधी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था, तो दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। वहीं, धमाकेदार ट्रेलर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बना दिया था। लेकिन फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। फिल्म 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़े- Marco OTT release: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई के बाद 'मार्को' Ott पर रिलीज़, जानें कब और कहा देखें फिल्म

दर्शकों को कैसी लगी 'धूमधाम'?
फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई। दर्शकों को यामी गौतम की धमाकेदार परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रही है। वहीं, दर्शक फिल्म के डायलॉग्स की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़े- Chhaava movie review: दर्शकों को कैसी लगी विक्की कौशल की छावा, जानें पहला रिव्यू

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी शुरू होती है कोयल चड्ढा (यामी गौतम) और वीर खुराना (प्रतीक गांधी) की सुहागरात से। लेकिन सुहागरात पर दोनों प्यार के मीठे दो बोल बोल पाते, उससे पहले ही हाथ में बंदूक लिए दो लोग वहां चार्ली को ढूंढते हुए आ जाते हैं। जिसके बाद दोनों को शादी के जोड़े में ही जान बचाकर भागना पड़ता है। बता दें कि फिल्म में प्रतीक गांधी पशु चिकित्सक हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story