New Release Date: अजय देवगन ने अनाउंस की 'औरों में कहां दम था' की नई रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

अजय देवगन और तब्बू की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'औरों में कहां दम था' की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। दो बार फिल्म की तारीख बदली गई थी। जानिए अब किस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म।

Updated On 2024-07-06 15:10:00 IST
Auron Mein Kahan Dum Tha- New Release Date

Auron Mein Kahan Dum Tha Release Date: अजय देवगन और तब्बू की अपकमिंग लव-स्टोरी फिल्म 'औरों में कहां दम था' को लेकर फैंस के बीच क्रेज है। इस सुपरहिट जोड़ी को देखने के लिए फैंस इंतजार में हैं। पिछले दिनों फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी। जिसके बाद अब इसकी नई रिलीज की तारीख अनाउंस हो गई है।

दो बार बदली फिल्म की रिलीज डेट
'औरों में कहां दम था' पहले 26 अप्रैल 2024 को रिलीज होनी थी। फिर इसकीडेट बदलकर 5 जुलाई 2024 कर दी गई। लेकिन अन्य फिल्मों से क्लैश के बाद इस फिल्म की डेट एक बार फिर बदली गई है। फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर्स और एग्जिबिटर्स ने निर्मातों से रिलीज की डेट को बदलने का अनुरोध किया था। इस फिल्म का क्लैश करण जौहर की 'किल' से हो रहा था जिसके बाद अब 'औरो में कहां दम था' की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है। अब ये फिल्म 2 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

नया पोस्टर किया शेयर
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का नया पोस्टर शेयर करने के साथ इसकी नई रिलीज डेट बताई है। इस पोस्टर में तब्बू, जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेशवरी जैसे कलाकार दिख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'इंताजर खत्म हो रहा है 2 अगस्त को।' इस फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं।  

निर्देशक नीरज पांडे ने 'ए वेडनसडे', 'स्पेशल 26' 'एम.एस. धोनी' जैसी फिल्में बनाई हैं। अब वह पहली बार लव-स्टोरी बेस्ट फिल्म लेकर आ रहे हैं। वहीं तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी दर्शकों को हमेशा से पसंद आती रही है। अब फैंस को इस फिल्म का इंतजार है। 

 

Similar News