Anniversary: ऐश्वर्या राय ने 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर अभिषेक बच्चन संग शेयर की Photo, आराध्या लगीं बेहद क्यूट

Aishwarya Rai: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी को 18 साल पूरे हो गए हैं। ऐश ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर हसबैंड संग फोटो शेयर की और तलाक की अफवाहों पर एक बार फिर विराम लगा दिया।

Updated On 2025-04-21 12:45:00 IST
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय 20 अप्रैल 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे।

Aishwarya Rai- Abhishek Bachchan: बी-टाउन कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पॉपुलैरिटी सबसे बढ़कर है। उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। कपल के तलाक और अलगाव की तमाम रूमर्स पर ताला लग चुका है। इसी बीच ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 18 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी लविंग हसबैंड के साथ एक नई फोटो शेयर कर तलाक की तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक की नई फोटो वायरल
अभिषेक और ऐश्वर्या राय 2007 में शादी के बंधन में बंधे थे। 20 अप्रैल को उन्होंने अपनी शादी की 18वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास दिन को और भी स्पेशल बनाते हुए ऐश ने अपने इंस्टाग्राम पर हसबैंड अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की। तस्वीर में तीनों वाइट कपड़ों में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं।

वहीं अभिषेक-ऐश की स्माइल उनके प्यार बॉन्ड की झलक दिखा रही है। उनके साथ बेटी आराध्या भी हंसते हुए पोज दे रही हैं। ऐश अभिषेक की वेडिंग एनिवर्सरी पर फैंस ने कमेंट कर बधाई दी। उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। इसी बीच जो लोग उनके तलाक के कयास लगा रहे थे उसपर भी लोगों ने जवाब दिया।

ये भी पढ़ें- 'कजरारे' पर ऐश्वर्या-अभिषेक ने बेटी संग किया डांस: आराध्या बच्चन का Video Viral

फैंस ने किया रिएक्ट
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, "इतने लंबे समय के बाद आप लोगों को एक साथ एक फ्रेम में देखकर बहुत खुशी हुई। दूसरे यूजर ने लिखा- 'भगवान इस अनमोल परिवार को आशीर्वाद दें। लव यू, मैम।" अन्य फैन ने लिखा, "यह पोस्ट तलाक की सभी अफवाहों पर तमाचा है।'

बताते चलें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 में शादी की थी। ऐश ने नवंबर 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया था। 

Similar News