Aditi Rao Hydari Wedding: सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी इस जगह लेंगे सात फेरे, सामने आई वेडिंग प्लानिंग

हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ से शादी रचाने जा रही हैं। दोनों ने इस साल मार्च में सगाई की थी। अब ये कपल कहां लेगा शादी के साथ फेरे इसकी कुछ डीटेल्स सामने आई हैं।

Updated On 2024-08-31 11:37:00 IST
Aditi Rao Hydari - Siddharth

Aditi Rao Hydari Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ काफी समय से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। इस साल मार्च के महीने में दोनों ने इंटीमेट सेरेमनी में सगाई रचाई थी तो काफी चर्चा में थी। सगाई के बाद दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। अब जल्द ही दोनों शादी रचाने वाले हैं।

अदिति ने शादी पर की बात
इंगेजमेंट के बाद कपल कब शादी करेंगे और क्या है उनकी वेडिंग प्लानिंग, इसको लेकर कई सवाल हैं, जिसका अब अभिनेत्री ने कुछ खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने इस बात पर इशारा किया है कि वे इसी साल यानी  2024 में ही शादी रचा सकते हैं। इसके अलावा अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ अपनी लव स्टोरी सुनाई है, साथ ही बताया है कि अभिनेता ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था।

ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ को हॉलीवुड स्टार Will Smith ने इंस्टाग्राम पर किया फॉलो, स्टारडम देख हैरान हुए फैंस

इस जगह होगी शादी
Vogue के साथ बातचीत में अदिति ने अपनी शादी की कुछ डीटेल्स दी हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे दोनों राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग या डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, "शादी वानापर्थी (तेलंगाना) के एक 400 साल पुराने मंदिर के आसपास केंद्रित होगी जो मेरे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।" बता दें, अदिति राव हैदरी हैदराबाद के शाही राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।

बताया सिद्धार्थ ने कैसे किया था प्रपोज
इंटरव्यू में अदिति ने सिद्धार्थ के साथ अपनी प्रपोजल स्टोरी भी बताई। उन्होंने बताया कि कैसे सिद्धार्थ ने उनकी नानी के स्कूल में प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं अपनी नानी के सबसे करीब थी, जिनका कुछ साल पहले निधन हुआ था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे स्कूल देखने के लिए पूछा, क्योंकि वह अच्छे से जानते थे कि मैं उनसे कितना करीब थी।"

 

सिद्धार्थ मुझे मेरी पसंदीदा जगह पर ले जाना चाहते थे जहां मेरी नानी का आशीर्वाद हो। इस साल मार्च में वह मुझे स्कूल ले गए और ठीक उस जगह पर जहां मेरा अपना बचपन बीता था... वहां वह अपने घुटनों के बल बैठ गए, मैंने उनसे पूछा. अब आपका क्या खो गया?, क्या जूते के फीते खुल गए हैं? वो कहते रहे अड्डू, मुझे सुनो, और फिर उन्होंने मुझे प्रपोज कर दिया। सिद्धार्थ ने कहा कि वह मुझे दिल में जगह देना चाहता हैं।

Similar News