National Film Awards: रानी ने शाहरुख को पहनाया मेडल, फैंस बोले – ‘बेस्ट फ्रेंड्स गोल्स’; Video Viral

रानी मुखर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में शाहरुख खान को मेडल पहनाने में मदद की। फैंस का प्यार और मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल। देखें वीडियो।

By :  Desk
Updated On 2025-09-24 14:14:00 IST

रानी मुखर्जी ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शाहरुख खान के गले में पहनाया मेडल, वीडियो हुआ वायरल। 

National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने साल 2023 की अपनी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर्स का पुरस्कार जीता। सोशल मीडिया पर समारोह के दौरान एक प्यारा और खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रानी शाहरुख को राष्ट्रीय पुरस्कार पहनाने में मदद कर रही हैं। 

दरअसल इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त और सह-विजेता रानी मुखर्जी आगे आईं और शाहरुख के गले में मेडल पहनाया। अब इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

फैंस का रिएक्शन

बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस इस दोस्ती और प्यारे पल को खूब पसंद कर रहे हैं। कई ने इसे ‘बेस्ट फ्रेंड्स गोल्स’ बताया। कुछ यूज़र्स ने लिखा, “वे बच्चों की तरह खुश हैं, मेडल जीतने का एहसास अद्भुत है।” दूसरे ने कहा, “दोस्ती और सम्मान हमेशा अलग होता है।”

ऑफ-स्टेज मोमेंट्स

वीडियो में रानी मुखर्जी शाहरुख को उनका मेडल दिखाने के लिए सेल्फी कैमरा ऑन करती भी दिखीं। यह पल साबित करता है कि बॉलीवुड की फेमस जोड़ियां स्क्रीन के बाहर भी एक-दूसरे का सपोर्ट करती हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान रानी मुखर्जी का पल्लू संभालते और उनके बाल ठीक करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों कलाकार एक-दूसरे के साथ सेल्फी लेते और मस्ती करते भी दिखाई दिए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025: शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की खास बातें

इस साल शाहरुख खान ने एटली की फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता, जबकि रानी मुखर्जी ने मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाया। विक्रांत मैसी ने शाहरुख के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का साझा खिताब जीता।

ये भी पढ़ें- Dadasaheb Phalke Award: साउथ मेगास्टार मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार का सम्मान

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार न केवल प्रतिभा की मान्यता देते हैं, बल्कि इन समारोहों में सामने आने वाले प्यारे पल फैंस के लिए हमेशा यादगार रहते हैं।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News