Mrunal Thakur Birthday: मृणाल ठाकुर का बर्थडे लुक, कितने लाख की पहनी ये मिनी ड्रेस
Mrunal Thakur Birthday: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने बर्थडे पर सन ऑफ सरदार-2 की स्क्रीनिंग और पार्टी के लिए एक ही स्टाइलिश ड्रेस पहनकर सभी का ध्यान खींचा।
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का जन्मदिन पर सिंपल लुक (Image: varinder chawla)
कुछ ड्रेस ऐसी होती हैं जो सिर्फ पहनी नहीं जातीं, बल्कि यादगार बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ, जब उन्होंने अपने बर्थडे पर एक ऐसा स्टाइलिश लुक चुना, जो हर किसी की निगाहें खींच लाया। इस खास मौके पर उन्होंने फिल्म सन ऑफ सरदार-2 की स्क्रीनिंग और पार्टी, दोनों के लिए एक ही आउटफिट चुना और बिना किसी बदलाव के दोनों ही मौकों पर छा गईं।
बर्थडे पर कितने लाख की ड्रेस पहनी थी
मृणाल ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर खूबसूरत फ्लोरल मिनी ड्रेस पहनी। यह ड्रेस इटली में बनी है और इसकी कीमत करीब 2.83 लाख है। ड्रेस में ऊपर का हिस्सा बॉडी फिटिंग है, जबकि नीचे की ओर हल्की फ्लेयर्ड A-लाइन स्कर्ट दी गई है, जो हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत लगती है।
मृणाल ने लुक को सिंपल रखा था
मृणाल ने अपने इस लुक को बहुत सिंपल रखा था। यानी ओवर एक्सेसरीज नहीं पहनी थी, जिससे ड्रेस को पूरी तरह से लाइमलाइट में आने का मौका मिला। उनके बाल खुले हुए थे और काफी खूबसूरत लग रहे थे। जिससे उनका पूरा लुक बहुत ज्यादा अलग नजर आ रहा था।
थिएटर से पार्टी तक बना रहा ग्लैमर
अपने बर्थडे की शुरुआत मृणाल ने अपनी नई फिल्म की स्क्रीनिंग से की और बाद में बिना किसी आउटफिट चेंज के सीधा अपनी बर्थडे पार्टी में शामिल हो गईं। चाहे थिएटर में दोस्तों का स्वागत करना हो या पार्टी में नाचते हुए एंजॉय करना, यह आउटफिट हर मौके पर बिल्कुल परफेक्ट रहा।
इस लुक के साथ मृणाल ठाकुर ने एक बार फिर बता दिया कि, उनका फैशन सेंस सिर्फ ट्रेंडी नहीं, बल्कि सिंपल भी है। यानी इस ड्रेस को देखकर आप भी अपने जन्मदिन पर सिंपल आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं।
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का यह बर्थडे लुक इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि एक अच्छी ड्रेसिंग से ही आप हर मौके पर सबसे अलग नजर आ सकते हैं। इस लुक में न कोई दिखावा था, न ही जरूरत से ज़्यादा एक्सेसरीज, बस एक परफेक्ट ड्रेस और कॉन्फिडेंस, जो हर किसी के लिए इंस्पिरेशन बन सकता है।