Mastiii 4 Trailer: विवेक-रितेश और आफताब की तिगड़ी मचाएगी 'मस्ती', एडल्ट कॉमेडी में शामिल हुए अरशद-तुषार

कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी फिर से अपने मशहूर किरदारों में नजर आए हैं। फिल्म में हंसी, रोमांस और पागलपन का तड़का है।

Updated On 2025-11-04 15:22:00 IST

मस्ती 4 का ट्रेलर रिलीज

Mastiii 4 Trailer out: कॉमेडी लवर्स के लिए इंतजार खत्म हुआ! बॉलीवुड की फेवरेट कॉमिक तिगड़ी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म मस्ती 4 के साथ लौट रहे हैं जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में एक बार फिर तीनों अपने मशहूर किरदार- अमर, मीत और प्रेम के रूप में लौटे हैं जो लेकर आए हैं ढेर सारी एडल्ट कॉमेडी, उलझन, और बिंदास मस्ती।

मस्ती 4 का ट्रेलर रिलीज

फिल्म की कहानी में ढेर सारा ड्रामा और कॉमेडी है, हालांकि डबल मीनिंग डायलॉग्स से फिल्म भरी हुई है। ट्रेलर की शुरुआत में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय को शादी में फंसे और इससे बाहर निकलने की तलाश में नजर आते हैं। तीनों एडल्ट कॉमेडी के साथ 'लव वीजा' की तैयारियों में जुटेंगे। क्या है ये लव वीजा, ये तो फिल्म आने पर ही पता चलेगा।

Full View

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म में दो स्पेशल किरदार नजर आ रहे हैं जो है- अरशद वारसी और तुषार कपूर, जिनका साथ दे रही हैं नरगिस फाखरी। उनके अलावा श्रेय शर्मा, रुही सिंह, एलनाज़ नूरूजी, शाद रंधावा और निशांत मल्कानी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

'मस्ती' फ्रैंचाइज़ी के बारे में

मस्ती फ्रैंचाइज़ी एक मशहूर हिंदी एडल्ट कॉमेडी सीरीज़ है जिसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी अहम कलाकार रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण किया है इंद्र कुमार ने।

पहली फिल्म मस्ती (2004) से शुरू हुई थी। इसके बाद आई ग्रैंड मस्ती (2013) और ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016)। ये फिल्में तीन विवाहित दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से हटकर रोमांच की तलाश में हैं।

Tags:    

Similar News