Dadasaheb Phalke Award: साउथ मेगास्टार मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार का सम्मान

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मलयालम मेगास्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Updated On 2025-09-23 18:09:00 IST

मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार का सम्मान मिला।

Dadasaheb Phalke Award: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान मलयालम सिनेमा जगत के सुपरस्टार मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार का सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है जिसे मोहनलाल ने साल 2023 के लिए सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्राप्त किया।

मोहनलाल को खास उपलब्धि

बताते चलें, मोहनलाल इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले सबसे कम उम्र के अभिनेता और केरल से केवल दूसरे कलाकार हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। उन्होंने सम्मान पाकर भावुक शब्दों में सभी का आभार जताया।

'यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का क्षण है'

दादासाहब फाल्के का सम्मान मिलने पर मोहनलाल ने कहा, 
“मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि के तौर पर, मैं यह सम्मान अकेले नहीं ले रहा हूं। यह पूरी इंडस्ट्री की सामूहिक रचनात्मक विरासत का प्रतीक है। यह पल हम सभी का है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मुझे केंद्र सरकार से यह खबर मिली, तो मैं भावुक हो गया। यह केवल सम्मान की बात नहीं थी, बल्कि यह गर्व की बात थी कि मुझे हमारे सिनेमा की परंपरा की आवाज आगे ले जाने के लिए चुना गया।”


Tags:    

Similar News