Malaika Arora: ब्रेकअप के बाद भी अर्जुन के करीब दिखीं मलाइका… Viral Video में सच आया सामने

ब्रेकअप के बाद भी मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के करीब नजर आईं। Viral Video में उनके रिश्ते का सच सामने आया, देखिए फैंस का रिएक्शन।

By :  Desk
Updated On 2025-09-23 19:46:00 IST

Malaika Arora: बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में शुमार रह चुके अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लंबे समय पहले हुए ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच की दोस्ती और प्यार अभी भी कायम है।

दरअसल सोमवार रात मुंबई में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।

इस मौके पर मलाइका सबसे पहले जाह्नवी से मिलीं और उन्हें बधाई दी। तभी अर्जुन कपूर वहां पहुंचे और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और बात भी की। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। किसी ने लिखा, “वाह, काफी समय बाद साथ में देख अच्छा लगा,” तो किसी ने कहा, “आप दोनों साथ ही अच्छे लगते हो।” कई फैंस ने तो यहां तक लिख डाला कि काश यह कपल एक बार फिर से रिश्ते में आ जाए।

ये भी पढ़ें- VIDEO: अर्जुन कपूर ने घूरने वाला viral meme किया रीक्रिएट, रणवीर सिंह-वरुण धवन की छूटी हंसी

मलाइका का ब्रेकअप पर नजरिया

हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "मेरे फैसलों ने मेरी जिंदगी को नया आकार दिया है। मुझे किसी भी चीज़ का पछतावा नहीं है। तलाक और ब्रेकअप के बाद भी मेरा सच्चे प्यार से विश्वास कभी खत्म नहीं हुआ। मैं हमेशा प्यार के लिए लडूंगी, लेकिन मुझे यह भी पता है कि कहां सीमा खींचनी है।"

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News