Malaika Arora: क्रॉप टॉप और स्कर्ट में दिखीं मलाइका, वीडियो देख फैंस बोले- हॉटनेस ओवरलोड
Malaika Arora: स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा का बोल्ड लुक एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। स्कर्ट और क्रॉप टॉप में दिखीं बेहद हॉट।
मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक (Image: varinder chawla)
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अपने मुंबई वाले घर के बाहर नजर आईं, जहां उन्हें बोल्ड लुक में स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मलाइका को ग्रे कलर की स्किन-फिटिंग लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने देखा जा सकता है। उनका कॉन्फिडेंट वॉक और फिट बॉडी फैंस को दीवाना बना रहा है। फैंस ने उन्हें "हॉट" और "फैशन डीवा" कहकर तारीफों की बौछार कर दी है।
बता दें, मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपने बेटे अरहान खान के साथ एक छुट्टियां मनाकर इटली से लौटी हैं. वापस आने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसे उनके फॉलोअर्स ने काफी रिलेटेबल लाइफ की तरह बताया था।
वीडियो में मलाइका ने फैंस को क्या बताया
वीडियो की शुरुआत एयरपोर्ट से होती है, जहां मलाइका अपनी पांच दिन की ट्रिप खत्म करके घर लौट रही होती हैं। जिसके बाद स्क्रीन पर एक फनी टेक्स्ट आता है कि, "मैं और मेरे 25 आउटफिट्स घर लौट रहे हैं पांच दिन की ट्रिप के बाद।" इसके बाद के वह एक बड़ी सूटकेस और एक ग्रीन बैग के साथ दिखती हैं, जिससे यह साफ होता है कि, उन्होंने काफी सामान पैक किया था।
वीडियो में आखिरी बार क्या दिखा
वीडियो के आखिर में मलाइका को एक खिड़की वाली सीट पर कंबल और तकिए के साथ बैठा देखा जा सकता है, जैसे वो थक गई हों। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन लिखा था कि, "अभी लैंड किया है उन 25 आउटफिट्स के साथ, जो सिर्फ मेरी सूटकेस में ही रह गए।"
मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो न सिर्फ उनके फैशन के प्रति प्यार को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि, चाहे वह एक ग्लैमरस सेलेब्रिटी ही क्यों न हों, कुछ बातें हर ट्रैवलर के साथ कॉमन होती हैं। जैसे ढेर सारे कपड़े पैक करना और फिर उन्हें पहनने का मौका न मिलना। उनका यह मजाकिया अंदाज और लोगों के जैसी लाइफ जीना बताता है कि, मलाइका न सिर्फ एक स्टाइल आइकन हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके पास दिल जीतने की कला है।