'महारानी 4' का ट्रेलर रिलीज: इस बार दिल्ली की राजगद्दी के लिए लड़ाई लड़ेंगी भारती देवी
‘महारानी 4’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार रानी भारती दिल्ली की राजगद्दी यानी प्रधानमंत्री बनने की लड़ाई लड़ती नजर आएंगी। शो में हुमा कुरैशी मुख्य किरदार में हैं।
‘महारानी 4’ का ट्रेलर रिलीज
Maharani 4 Trailer out: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी पावरफुल किरदार 'रानी भारती' के साथ ओटीटी पर एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं। ‘महारानी 4’ का नया ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। इस सीजन में राजनीतिक षड्यंत्र और सत्ता की लड़ाई पहले से भी ज्यादा तेज दिखाई दे रही है। इस बार भारती देवी का लक्ष्य सिर्फ सत्ता में बने रहना नहीं, बल्कि दिल्ली की राजगद्दी यानी प्रधानमंत्री बनने की कोशिश करना है।
सीजन 4 की कहानी और ट्विस्ट
नए ट्रेलर में भारती देवी अपने कुनबे के साथ नजर आएंगी। कहानी में उनके परिवार का महत्व बढ़ गया है। भारती देवी की बेटी का किरदार श्वेता प्रसाद निभा रही हैं, जो मां की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करती दिखाई देंगी। सीरीज में एक और बड़ा ट्विस्ट यह है कि भारती देवी को 10 साल पुराने केस में फंसाने की कोशिश की जाएगी।
अब देखना यह है कि भारती देवी इन परिस्थितियों से कैसे निपटती हैं और सत्ता की राह में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करती हैं।
कब और कहां होगी रिलीज?
‘महारानी 4’ 7 नवंबर 2025 से सोनी-लिव पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज के मेकर्स ने इसे बिहार चुनाव के समय रिलीज करने का फैसला लिया है।
पहले चरण के बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर को होने हैं और 7 नवंबर से दर्शक इसे स्ट्रीम कर सकेंगे। गौरतलब है कि ‘महारानी’ का हर सीजन बिहार की राजनीति से प्रेरित होता है और चुनाव के समय रिलीज होने से इसे दर्शकों में ज्यादा पसंद किया जा सकता है।
महारानी 4 की स्टार कास्ट
इस सीजन में हुमा कुरैशी मुख्य किरदार रानी भारती में हैं। इसके अलावा श्वेता बसु प्रसाद भी इस सीजन में शामिल हुई हैं। सीरीज में विपिन शर्मा, अमित सिआल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कनी कुर्सुटी, प्रमोद पाठक और अन्य भी नजर आएंगे।