पार्टी लुक के लिए खोज रही हैं खूबसूरत ड्रेस? एक्ट्रेस सारा अली खान पर डालिए नजर
एक्ट्रेस सारा अली खान ने नीले रंग की मिनी ड्रेस में ग्लैमर का तड़का लगा दिया, अगर आप भी इस तरह की ड्रेस तलाश रही हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।
पार्टी सीजन हो या किसी खास इवेंट का मौका, अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिससे हर नजर बस आप पर टिक जाए, तो एक्ट्रेस सारा अली खान का ये लेटेस्ट लुक परफेक्ट हो सकता है। हाल ही में वे आने वाली फिल्म मेट्रो का गाना लॉन्च करने के लिए एक बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। इस दौरान उनके साथ एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे।
ड्रेस ने लूटी महफिल
सारा ने इस खास मौके पर नीलले रंग की मिनी ड्रेस पहनी थी, जो एकदम प्रिंसेस जैसी लग रही थी। ड्रेस की सबसे खास बात थी इसके पीछे की तरफ लगा ओवरसाइज़्ड फूल, जो इसे अलग बना रहा था। ये ड्रेस उन सभी लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जो पार्टी में हटके और बोल्ड लुक पाना चाहती हैं। ब्लू मिनी ड्रेस ने सारा को एक फ्रेश और यंग प्रिंसेस जैसा लुक दिया और उन्होंने इस ड्रेस को आत्मविश्वास और एलीगेंस के साथ कैरी किया कि हर कोई बस देखता रह गया।
सारा का स्टाइल कमाल का था?
सारा ने अपनी इस ग्लैमरस ड्रेस के साथ एक्सेसरीज को बिल्कुल कम रखा था। उन्होंने सिर्फ स्टेटमेंट स्टड ईयरिंग्स पहने थे और एक घड़ी पहनी हुई थी। बालों की बात करें तो उन्होंने पोनीटल बांधा हुआ था। जो उनके चेहरे की खूबसूरत निखार रहा था।
सारा का मेकअप कैसा था?
सारा ने अपनी स्किन टोन के मुताबिक परफेक्ट फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल किया, जिससे उनके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ रहा था। आंखों पर उन्होंने हल्की सी शिमरी आईशैडो लगाई, जो उनके ब्राउन आईज़ को और खूबसूरत बना रही थी। साथ ही ब्लश और न्यूड-पिंक लिपस्टिक ने उनके फेस को एक फ्रेश लुक दे दिया था।
एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक बार फिर बता दिया कि, जब बात फैशन की हो, तो वो किसी से कम नहीं हैं। उनका ये लेटेस्ट मिनी ड्रेस लुक हर फैशन लवर को ट्राई करना चाहिए, चाहे पार्टी हो या डेट नाइट पर जाना हो, ये ड्रेस काफी खूबसूरत लगेगी।