TGIKS: प्रैंक था कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक का झगड़ा, बोले- 'ये बंधन कभी नहीं टूटेगा'

कॉमेडियन कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उनका कृष्णा अभिशेक के साथ एक झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था जिसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है।

Updated On 2025-09-06 12:25:00 IST

कीकू शारदा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़ने पर दी प्रतिक्रिया।

Kiku Sharda- Krushna Abhishek Fight: कॉमेडियन-एक्टर कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़कर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने शो छोड़ने की अफवाहों पर रिएक्ट किया है और कृष्णा के साथ झगड़े को 'मजाक' बताया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके और कृष्णा अभिषेक के बीच झगड़े का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कीकू के शो छोड़ने की अफवाहें उड़ने लगीं। अब किकू ने खुद सामने आकर कहा है कि 'ये वीडियो केवल एक प्रैंक था और उनका रिश्ता कभी नहीं टूटेगा।'

कीकू ने कृष्णा संग शेयर की फोटो

कीकू शारदा ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर कृष्णा अभिषेक के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों चार्ली चैप्लिन के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर लिखा था – "ये कभी खत्म नहीं होने वाला", और कैप्शन में किकू ने लिखा – "ये बंधन... कभी नहीं टूटेगा! वो 'झगड़ा' सिर्फ एक प्रैंक था।"

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कीकू ने लिखा, "इन अफवाहों और गॉसिप पर ध्यान न दें कि मैंने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़ दिया है। मैं इस शो और इस परिवार का हमेशा हिस्सा रहूंगा। तो ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो – सिर्फ 3 एपिसोड बचे हैं!"

फैंस ने ली राहत की सांस
कीकू की पोस्ट पर फैंस ने राहत जताई। एक यूजर ने लिखा – "आप दोनों बेस्ट हो!" एक अन्य ने कहा – "आपके बिना शो में मजा नहीं आता।" एक फैन ने तो यहां तक लिखा – "सुनील, किकू और कृष्णा के बिना शो की कल्पना भी नहीं की जा सकती। साथ रहो।"

कैसे फैली अफवाहें?

दरअसल, एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो वायरल हुआ था जिसमें किकू और कृष्णा के बीच गर्मागर्म बहस होती दिखी। वीडियो में किकू और कृष्णा एक-दूसरे से नोंक-झोंक करते दिखे थे। 

‘राइज़ एंड फॉल’ में नजर आएंगे कीकू

कीकू शारदा जल्द ही एक नए रियलिटी शो ‘राइज़ एंड फॉल’ में नजर आएंगे। इस शो में उनके साथ अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण और आरुष भोला जैसे 15 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं और यह अमेजन MX Player पर स्ट्रीम हो रहा है।


Tags:    

Similar News