Kiara Advani Birthday: कियारा के बर्थडे पर सिद्धार्थ का रोमांटिक पोस्ट, लिखा कुछ खास

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 34 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर कर खास विशेज दी हैं।

Updated On 2025-07-31 19:05:00 IST

कियारा आडवाणी 31 जुलाई को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं।

Kiara Advani Birthday: कियारा आडवाणी बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 31 जुलाई को उन्होंने अपना 34वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक रोमांटिक पोस्ट के साथ उन्हें बर्थडे विश किया है। दोनों की जोड़ी पर फैंस फिदा हो गए हैं और पोस्ट पर कमेंट कर प्यार बरसा रहे हैं।

सिद्धार्थ ने कियारा को किया बर्थडे विश
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर कियारा की एक पुरानी वेकेशन की तस्वीर शेयर की। इसमें एक्ट्रेस नीऑन पिंक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटो में कियारा सड़क पर चलते हुए कैमरे की ओर मुस्कुरा रही हैं। उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है।

ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela: लंदन में उर्वशी रौतेला का लग्जरी बैग हुआ चोरी, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा- "हर जगह मेरी सबसे पसंदीदा मुस्कान। हैप्पी बर्थडे, लव।"

पेरेंट्स बने कियारा-सिद्धार्थ
इस साल जुलाई में ये कपल एक बेटी के पैरेट्स बने हैं। सिद्धार्थ औऱ कियारा ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा- "हमारे दिल भरे हुए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक प्यारी सी बेटी का आशीर्वाद मिला है।" बताते चलें, कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में एक शाही शादी की थी।

ये भी पढ़ें- War 2 First Song Out: बिकिनी लुक से लेकर लिपलॉक तक, ऋतिक-कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

आने वाली फिल्में
कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी।

वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म ‘परम सुंदरी’ है, जिसमें वे जान्हवी कपूर के साथ रोमांटिक अवतार में दिखाई देंगे। ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।

Tags:    

Similar News