कन्नड़-तमिल विवाद: कर्नाटक हाई कोर्ट ने कमल हासन को लगाई फटकार, कहा- क्या आप इतिहासकार हैं या भाषाशास्त्री

मशहूर साउथ अभिनेता कमल हासन इन दिनों विवादों में घिर गए हैं, जिसकी वजह उनकी कन्नड़ भाषा के प्रति कथित तौर पर की गई टिप्पणी है। अब इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Updated On 2025-06-03 14:56:00 IST

कन्नड़-तमिल विवाद: साउथ सुपरस्टार कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर विवादित टिप्पणी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने कमल हासन को फटकार लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने अभिनेता को फटकार लगाते हुए कहा कि आप जनता की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते।

दरअसल, सोमवार को अभिनेता ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य प्राधिकारियों को फिल्म की रिलीज के विरोध को रोकने के लिए अपील की थी। जिसको लेकर आज हाई कोर्ट का जवाब आया है। बता दें कि अभिनेता के बयान को लेकर कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को कर्नाटक में बैन करने के लिए कहा था।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने क्या कुछ कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अभिनेता के वकील ने कमल हासन के लिखित जवाब को न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया, तब उन्होंने कहा कि इसमें माफी की कोई बात नहीं है। आप कमल हासन हों या कोई और, लेकिन आप जनता की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते।

कोर्ट ने आगे कहा, "इस देश का विभाजन भाषाई आधार पर हुआ है। कोई सार्वजनिक व्यक्ति ऐसा बयान नहीं दे सकता। इसके कारण क्या हुआ? अशांति, वैमनस्य। कर्नाटक के लोगों ने केवल माफी मांगी थी। अब आप सुरक्षा मांगने आए हैं। आपने किस आधार पर यह बयान दिया है? क्या आप इतिहासकार या भाषाविद् हैं? आपने किस आधार पर यह कहा? आप फिल्म का महत्व जानते हैं, कहते हैं कि यह मणिरत्नम द्वारा बनाई गई है, लेकिन आप कोई बयान नहीं दे सकते।"

क्या है पूरा विवाद
दरअसल, कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च के दौरान कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। उनके इस बयान से कर्नाटक के लोगों में नाराजगी पैदा हो गई और कर्नाटक में उनकी फिल्म का विरोध होना शुरू हो गया। इस बयान को लेकर KFCC ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कमल हासन अगर माफी नहीं मांगते हैं, तो राज्य में उनकी फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी। इसके बाद कर्नाटक मंत्री शिवराज तंगादागी ने कहा कि कोई भी बड़ा आदमी हो, अगर उसने कन्नड़ या कर्नाटक के सम्मान के खिलाफ कुछ बोला है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। माफी नहीं मांगी तो राज्य में फिल्म नहीं चलेगी, यह तय है।

कमल हासन ने दी थी सफाई
हाल ही में कमल हासन ने अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि मैंने जो कुछ भी कहा, वह प्यार से कहा। इतिहासकारों ने मुझे इतिहास पढ़ाया है। मेरा कोई अपमानजनक इरादा नहीं था। आगे उन्होंने कहा कि यह कोई सफाई नहीं, बल्कि स्पष्टीकरण है और याद रखिए, प्यार कभी माफी नहीं मांगता।

ठग लाइफ के बारे में
यह एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। फिल्म में कमल हासन, त्रिशा कृष्णन, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और सिलंबरासन टी आर जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म को संगीत ए आर रहमान ने दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 

काजल सोम 

Tags:    

Similar News