Kangana Ranaut: कंगना रनौत बनीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की ब्रैंड एंबेसडर; नई दिल्ली में होगी प्रतियोगिता

कंगना रनौत को नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। अपने नए किरदार में वह पैरा खेलों के जज़्बे, समावेश और उत्कृष्टता को देशभर में प्रचारित करेंगी।

Updated On 2025-06-21 14:37:00 IST

कंगना रनौत

Kangana Ranaut: पैरा स्पोर्ट्स को देशभर में नई पहचान देने की दिशा में पैरा ओलंपिक समिति (PCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत को नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

PCI द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, कंगना की इस भूमिका से भारत में पैरा एथलेटिक्स को नई ऊर्जा, व्यापक दृश्यता और सार्थक पहचान मिलने की उम्मीद है। वह इस वैश्विक प्रतियोगिता के मुख्य मूल्यों- हौसला, समावेश और उत्कृष्टता को आगे बढ़ाएंगी और इनकी प्रतिनिधि बनेंगी।

कंगना ने जताया आभार, शेयर किया वीडियो
कंगना रनौत ने इस समारोह से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त होने पर अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, "भारत के पैरा एथलीट हर दिन यह साबित कर रहे हैं कि असंभव कुछ भी नहीं। मुझे बेहद गर्व है कि मैं उनके साथ खड़ी हो रही हूं और उनके अद्भुत योगदान को देशभर में उजागर करने में सहयोग कर सकती हूं। पैरा स्पोर्ट सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि साहस की पहचान है। मैं गर्व से हमारे चैंपियंस के पीछे खड़ी हूं।"

अब तक का सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्टिंग इवेंट
नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता 100 से अधिक देशों के 1,000 से अधिक पैरा एथलीटों को एक मंच पर लाएगी। यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 12वां संस्करण होगा और भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्ट्स आयोजन माना जा रहा है। PCI का लक्ष्य है कि इस मेगा इवेंट के माध्यम से पैरा खेलों को हर भारतीय घर, स्कूल और दिल तक पहुंचाया जा सके।

Tags:    

Similar News