Kamal Haasan: कमल हासन के बयान पर मचा भाषाई बवाल, कर्नाटक में उठी 'ठग लाइफ़' को बैन करने की मांग
तमिल मेगास्टार कमल हासन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, जिसके चलते उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को बैन करने की मांग उठ रही है। अभिनेता के इस बयान ने एक बार फिर भाषाई बवाल खड़ा कर दिया है।
Kamal Haasan: साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ़' के चलते खूब चर्चा में हैं। लेकिन अपने एक बयान के चलते अभिनेता विवादों में घेर गए हैं। अभिनेता 24 मई को चेन्नई में आयोजित 'ठग लाइफ़' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने कन्नड़ भाषा को लेकर एक टिप्पणी की, जिसके बाद कर्नाटक में नाराज़गी फैल गई है और फिल्म पर प्रतिबंध की मांग उठने लगी।
'ठग लाइफ़' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार भी मंच पर मौजूद थे। कमल हासन ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, "मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल है।" इसके बाद उन्होंने शिवराजकुमार की ओर इशारा करते हुए कहा, "शिवराजकुमार मेरे परिवार के सदस्य हैं, भले ही वे दूसरे राज्य से हैं। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से उत्पन्न हुई है, इसलिए आप भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं।"
कमल हासन का यह बयान कई कन्नड़ समर्थकों को आक्रोशित कर गया। उनका मानना है कि यह कथन तमिल भाषा को श्रेष्ठ दिखाने की कोशिश है और इससे कन्नड़ की पहचान को ठेस पहुंचती है।
बीजेपी अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा की प्रतिक्रिया
कमल हासन के इस बयान पर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अपनी मातृभाषा से प्रेम करना चाहिए, लेकिन उसके नाम पर अनादर करना असंस्कारी व्यवहार है। खासकर कलाकारों को हर भाषा का सम्मान करने का संस्कार होना चाहिए। कन्नड़ समेत कई भारतीय भाषाओं में अभिनय कर चुके अभिनेता कमल हासन ने अपनी तमिल भाषा के महिमामंडन में अभिनेता शिवराजकुमार को शामिल कर कन्नड़ का अपमान किया है। सदियों से कन्नड़ भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में मील का पत्थर रही है। कमल हासन जैसे संकीर्ण व्यक्तित्व वाले लोगों को कम से कम यह तो समझना चाहिए कि दुनिया की भाषाओं में कन्नड़ को सबसे ज्यादा मान्यता प्राप्त है।"
आगे उन्होंने कहा कि कन्नड़ का अपमान करने से पहले कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय कर चुके कमल हासन कन्नड़ और कन्नड़ लोगों की उदारता को भूल गए हैं और अपने कृतघ्न व्यक्तित्व को उजागर किया है। कमल हासन, जिन्हें दक्षिण भारत में सद्भाव को बढ़ावा देना चाहिए, पिछले कुछ सालों से लगातार हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। अब उन्होंने साढ़े छह करोड़ कन्नड़ लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाकर कन्नड़ का अपमान किया है। कमल हासन को तुरंत कन्नड़ लोगों से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। कमल हासन इतिहासकार नहीं हैं जो यह परिभाषित करें कि किस भाषा ने किस भाषा को जन्म दिया।
लेकिन कन्नड़ भाषा, जिसका इतिहास ढाई हजार साल से भी ज्यादा पुराना है, भारत के नक्शे पर समृद्धि का प्रतीक है और सद्भाव का प्रतिनिधित्व करती है। आइए हम कमल हासन को याद करें, जिन्होंने एक सच्चे ऋषि की तरह कहा कि कन्नड़ लोग भाषा से नफरत नहीं करते हैं, लेकिन कन्नड़ भूमि, भाषा, लोगों, पानी और विचारों के मामले में उन्होंने कभी भी आत्म-सम्मान का त्याग नहीं किया है।
ट्राई-लैंग्वेज विवाद
यह बयान ऐसे समय आया है जब केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत तीन भाषाओं को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है। तमिलनाडु सरकार हिंदी भाषा का विरोध करती रही है। NEP के अनुसार, छात्र तीन भाषाएं सीख सकते हैं, लेकिन किसी भाषा को अनिवार्य नहीं किया गया है।
‘ठग लाइफ़’ को लेकर बहिष्कार की मांग
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ़’ 5 जून 2025 को रिलीज़ होनी है। मणिरत्नम और कमल हासन की यह फिल्म 'नायकन' के 37 साल बाद एक साथ उनकी वापसी है। फिल्म के स्टारकास्ट में सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ, जोजू जॉर्ज, नासर, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अभिरामी भी शामिल हैं।