Kamal Haasan Controversy: कमल हासन ने कन्नड़-तमिल विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया

अभिनेता कमल हासन ने अपने कन्नड़ भाषा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है।

Updated On 2025-05-29 11:25:00 IST

Kamal Haasan Controversy: दिग्गज अभिनेता कमल हासन अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान दिए विवादित भाषाई बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। अभिनेता ने अपने विवादित बयान में कन्नड़ और तमिल भाषाओं की तुलना करते हुए कहा था कि "कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है।" उनके इस बयान ने कर्नाटक में हलचल मचा दी। वहीं कन्नड़ समर्थक समूहों ने इसका कड़ा विरोध किया और कर्नाटक में 'ठग लाइफ' पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। अब कमल हासन ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने बयान को लेकर सफाई दी है।

कमल हासन ने एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ भी कहा, वह बहुत प्यार से कहा। इतिहासकारों ने मुझे भाषाओं का इतिहास पढ़ाया है। मेरा कोई अपमानजनक इरादा नहीं था।" उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जो विविधता को खुले दिल से स्वीकार करता है। हमारे यहां एमजी रामचंद्रन (मेनन), ओमांदुर रामासामी रेड्डी (रेड्डी), करुणानिधि (तमिलियन) और मंड्या से आए एक कन्नड़ अयंगर भी मुख्यमंत्री रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि तमिलनाडु ने हमेशा भाषाई विविधता का स्वागत किया है।

इतिहासकारों और भाषा विशेषज्ञों को फैसला करने दीजिए
कमल हासन ने सुझाव दिया कि इस तरह की भाषाई चर्चाएं आम जनता नहीं, बल्कि इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और भाषा विशेषज्ञों के लिए हैं। अगर आप इसे उत्तर भारत के नजरिए से देखेंगे, तो वह भी सही है। यदि आप इसे दक्षिण भारत, खासकर थेनकुमारी से देखेंगे, तो मेरा कथन भी सही माना जाएगा। लेकिन इसका एक तीसरा पहलू भी है, वह है विद्वानों का दृष्टिकोण।"

उन्होंने दो टूक अंदाज़ में कहा, “यह कोई सफाई नहीं, बल्कि स्पष्टीकरण है। और याद रखिए, प्यार कभी माफ़ी नहीं मांगता।”

मणिरत्नम और कमल हासन की बड़ी वापसी
यह पूरा विवाद उस समय उठा जब 'ठग लाइफ' का प्रमोशन ज़ोरों पर था। यह फिल्म कमल हासन और मणिरत्नम के बीच 37 साल बाद का पहला सहयोग है, इससे पहले दोनों ने नायकन (1987) में साथ काम किया था। फिल्म में शानदार कलाकारों की फौज है सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फ़ज़ल, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ़ और बाबूराज जैसे नाम फिल्म को खास बना रहे हैं।

बता दें कि 'ठग लाइफ' 5 जून को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है और अब सभी की नज़र इस बात पर है कि क्या यह विवाद इसके प्रदर्शन पर असर डालेगा या कमल हासन का यह स्पष्टीकरण विवादों पर पूर्ण विराम लगा देगा।

Tags:    

Similar News