काजोल-अजय देवगन के बेटे का डेब्यू: 14 साल के युग पापा के साथ जैकी चेन की फिल्म में मचाएंगा धमाल

स्टार कपल काजोल और अजय देवगन के बेटे युग देवगन फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं। कराटे किड- लेजेंड्स में युग का खास योगदान होगा। जानिए पूरी खबर...

Updated On 2025-05-13 18:15:00 IST

अजय देवगन के बेटे युग देवगन फिल्मी डेब्यू करेंगे।

Yug Devgan Debut: इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स की चर्चा है। तमाम स्टार किड्स धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च हो रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन भी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। युग महज 14 साल के हैं और उन्होंने फिल्मी दुनिया में आने का फैसला ले लिया है। वो किसी हिंदी फिल्म नहीं बल्कि सुपहरहिट एक्शन मार्शियल आर्ट्स फिल्म कराटे किड लीजेंड्स में खास योगदान देंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म में अजय देवगन भी हिस्सा होंगे। जानिए पूरी खबर...

पापा अजय देवगन के साथ डेब्यू करेंगे युग
कराटे किड: लीजेंड्स में मशहूर सुपरस्टार जैकी चैन, बेन वांग और डेनियल लारूसो मुख्य भूमिका में होंगे। वहीं अजय देवगन इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज देंगे। अजय देवगन, जैकी चैन द्वारा निभाए गए मिस्टर हान के किरदार को आवाज़ देंगे, जबकि उनके बेटे युग- ली फोंग के किरदार को आवाद देंगे जो फिल्म का मुख्य किरदार है। इस रोल को बेन वांग ने निभाया है। ये पहली बार होगा जब अजय किसी इंटरनेशनल फिल्म के लिए जबिंग कर रहे हैं, वहीं उनके बेटे का भी साथ डेब्यू होगा। हालांकि युग फिलहाल एक्टिंग के तौर पर डेब्यू नहीं कर रहे हैं। 

फिल्म के मेकर्स सोनी पिक्चर्स इंडिया ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अजय और युग की एक प्यारी सी तस्वीर के साथ यह खबर दी है। कैप्शन में लिखा है, "मास्टर की आवाज़ बदल गई है। और स्टूडेंट की भी! अजय देवगन और युग देवगन जैकी चैन और बेन वांग की एपिक जर्नी को कराटे किड: लेजेंड्स (हिंदी वर्जन) में जीवंत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" इसका हिंदी ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा।

कराटे किड: लीजेंड्स के बारे में
कराटे किड: लीजेंड्स कुंग फू के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ली फोंग की कहानी है, जो एक नए स्कूल में जीवन के साथ तालमेल बिठाता है। एक स्थानीय कराटे चैंपियनशप में वह एक मुकाबले में शामिल होता है। अपने शिक्षक मिस्टर हान (जैकी चैन) और दिग्गज डेनियल लारूसो (राल्फ मैकचियो) के मार्गदर्शन में, ली आत्म-खोज, साहस और विकास की एक लाइफ ट्रांस्फॉरमेशन की यात्रा तय करता है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया कराटे किड: लीजेंड्स को 30 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज करेगा।

Tags:    

Similar News