Health Update: Jr NTR एड की शूटिंग में हुए घायल, एक्टर की टीम ने बताई अब कैसी है हालत

साउथ स्टार जूनियर एनटीआर एक एड की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। उनकी टीम ने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। जानिए एक्टर की हालत अब कैसी है।

Updated On 2025-09-20 13:00:00 IST

जूनिय एनटीआर उनकी टीम ने उनके स्वास्थ्य को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है।

Jr NTR Health Update: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हाल ही में चोटिल हो गए। एक एड की शूटिंग के दौरान उन्हें हल्की चोटें आई गई हैं। हालांकि फैंस के लिए राहत की बात यह है कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की नगरानी में हैं। एक्टर को कुछ हफ्तों के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। शुक्रवार को उनकी टीम ने इस घटना को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया और उनकी हेल्थ अपडेट दी।

एक्टर की हालत स्थिर, नहीं करेंगे शूट

एक्टर की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, "मिस्टर एनटीआर को एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लगी है। डॉक्टरों की सलाह पर वह अगले कुछ हफ्तों तक आराम करेंगे ताकि पूरी तरह से स्वस्थ हो सकें। हम सभी को यह बताना चाहते हैं कि उनकी हालत स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है। हम सभी फैंस, मीडिया और पब्लिक से अनुरोध करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं।"


'वॉर 2' में दिखे थे Jr NTR

वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर इस साल आई फिल्म वॉर 2 में नजर आए थे, जो उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म रही। इस फिल्म में उन्होंने मेजर विक्रम चेलापथी का किरदार निभाया था। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू को लेकर तारीफें हुईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन ढीला साबित हुआ। ये फिल्म यशराज बैनर तले बनी थी जो उनकी स्पाई यूनिवर्स की हिस्सा थी।

अब खबरों के मुताबिक, जूनियर एनटीआर अगली फिल्म 'ड्रैगन' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

Tags:    

Similar News