Jimmy Shergill father death: जिम्मी शेरगिल पर टूटा दुखों का पहाड़, सिर से उठा पिता का साया

बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन हो गया है। उनकी उम्र 90 वर्ष थी।

Updated On 2025-10-13 17:27:00 IST

अभिनेता जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 90 वर्ष की उम्र में निधन।

Jimmy Shergill father death: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल के परिवार से दुखद खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम्मी के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 11 अक्टूबर को निधन हो गया। उनकी उम्र 90 वर्ष थी।

परिवार की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, भोग और अंतिम अरदास का आयोजन 14 अक्टूबर को शाम 4:30 से 5:30 बजे तक मुंबई के गुरुद्वारा धन पोठोहार नगर, सांताक्रूज़ में किया जाएगा।

कौन थे जिम्मी शेरगिल के पिता?

जिम्मी शेरगिल का पूरा परिवार लंबे समय से कला और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़ा रहा है। उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल एक वरिष्ठ कलाकार थे और कला जगत में उनका एक प्रमुख नाम था। भारत की सबसे प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक अमृता शेरगिल भी इस परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो जिम्मी के दादा की चचेरी बहन थीं।

पिता-पुत्र के रिश्तों में था तनाव

एक सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले जिम्मी शेरगिल का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के देओकहिया गांव में हुआ था। जिम्मी शेरगिल का असली नाम जसजीत सिंह गिल है।

जिम्मी और उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल के बीच एक समय गहरा मतभेद हुआ था। इसकी वजह बनी थी जिम्मी का अपने बाल कटवाने का फैसला।

एक पुराने इंटरव्यू में जिम्मी ने बताया था कि उन्होंने लगभग 18 साल की उम्र तक पगड़ी पहनी, लेकिन हॉस्टल में रहने के दौरान बालों की देखभाल मुश्किल होने लगी। एक दिन उन्होंने अपने पिता से बातचीत के दौरान बाल कटवाने का मन बनाया।


'डेढ़ साल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की...'

उन्होंने बताया"मेरे इस फैसले से मेरे माता-पिता ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार मुझसे नाराज़ हो गया था। लगभग डेढ़ साल तक किसी ने मुझसे ठीक से बात नहीं की, सिर्फ मेरे एक मामा जो पहले ही बाल कटवा चुके थे, वही मुझसे जुड़े रहे।"

जिम्मी शेरगिल का वर्क फ्रंट
जिम्मी शेरगिल की हालिया पंजाबी फिल्म "मा जाये" 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुई थी। इसके अलावा वह 2024 की चर्चित वेब सीरीज़ "रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड" में भी नजर आए थे, जिसे ओटीटी पर दर्शकों ने खूब सराहा।

Tags:    

Similar News