Jatadhara trailer: पिशाचिनी बनी सोनाक्षी सिन्हा से टकराएंगे सुधीर बाबू, शिल्पा शिरोड़कर की पर्दे पर वापसी

सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर स्टारर सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘जटाधारा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर में तंत्र-मंत्र, डर और रहस्य का दमदार मिश्रण देखने को मिलता है।

Updated On 2025-10-17 19:00:00 IST

'जटाधारा' का ट्रेलर रिलीज़

Jatadhara trailer out: सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। निर्देशक वेंकट कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' का दमदार ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र की रहस्यमयी दुनिया को एक अनोखे अंदाज़ में पेश किया गया है।

इस फिल्म में सुधीर बाबू एक घोस्ट हंटर की भूमिका में हैं, वहीं सोनाक्षी सिन्हा एक खतरनाक पिशाचिनी के रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म की एक और खास बात है इसमें अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की वापसी जो एक खतरनाक शक्ति को जगा देती हैं।

ट्रेलर में क्या है खास?

'जटाधारा' के ट्रेलर की शुरुआत होती है सुधीर बाबू के किरदार से, जो खुद को घोस्ट हंटर मानते हैं लेकिन आत्माओं में विश्वास नहीं करते। उनका मानना है कि भूत नहीं होते, बल्कि यह सब मन का वहम है। लेकिन जब वह एक पुराने घर में छिपे खजाने की खोज में लगते हैं, तो हालात तेजी से बदलने लगते हैं।

शिल्पा शिरोडकर का किरदार लालच में आकर एक पिशाचिनी को आज़ाद कर देता है, जिसका किरदार निभा रही हैं सोनाक्षी सिन्हा। सोनाक्षी का लुक बेहद डरावना और प्रभावशाली है। वह बलिदान की मांग करती है- ऐसा बलिदान जिसे कोई समझ ही नहीं पाता।

Full View

ट्रेलर दमदार विजुअल्स, रहस्यमयी माहौल और डरावने मोमेंट्स से भरपूर है, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ाता है।

'जटाधारा' की स्टार कास्ट

एक ओर जहां फिल्म में सोनाक्षी और शिल्पा शिरोड़कर मुख्य भूमिका में हैं, वहीं उनके साथ नजर आ रही हैं एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार भी। सोनाक्षी इस फिल्म से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है। वहीं महेश बाबू के बहनोई सुधीर बाबू भी इस फिल्म में अहम किरदार में होंगे।  

रिलीज़ डेट
जटाधारा को Zee Studios और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Tags:    

Similar News