Jaswinder Bhalla: शिखर-हरभजन ने जसविंदर भल्ला को दी श्रद्धांजलि, गिप्पी ग्रेवाल बोले- 'वह पिता समान थे'
कॉमेडी के बादशाह जसविंदर भल्ला के निधन पर पंजाबी इंडस्ट्री के सितारों ने शोक जताया है। एक्ट्रेस सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल और क्रिकेट जगत के सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जसविंदर भल्ला को सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
Jaswinder Bhalla news: पंजाबी सिनेमा में कॉमेडी के बादशाह जसविंदर भल्ला के अचानक निधन से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। अपने दिलखुश मिजाज और कॉमेडी अंदाज से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले जसविंदर भल्ला का 65 की उम्र में मोहाली में निधन हो गया। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स उनके निधन पर भावुक होकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन और पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल जैसे सितारों ने जसविंदर भल्ला को सेशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।
शिखर धवन ने जसविंदर भल्ला को किया याद
शिखर धवन ने एक्स पर भल्ला की एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा- "महान अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है। पंजाबी सिनेमा में उनके योगदान और जो उन्होंने लाखों लोगों को खुशियां ही हैं, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
ये भी पढ़ें- Jaswinder Bhalla death: कौन थे जसविंदर भल्ला? प्रोफेसर से बने कॉमेडी किंग, कैसे हुई उनकी मौत?
हरभजन सिंह हुए भावुक
क्रिकेटर हरभन सिंह ने एक्स पर लिखा- पंजाबी सिनेमा, मेरे वह उन सभी लोगों के लिए यह एक हृदय विदारक दिन है। जसविंदर भल्ला की यनीक स्टाइल की कॉमेडी और सटायर से हम सभी हंसते और सीखते हुए बड़े हुए हैं। वे सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे- वे एक सांस्कृतिक प्रतीक थे जिन्होंने पंजाब की बुद्धि, ज्ञान और रोजमर्रा के संघर्षों को बेजोड़ गरिमा के साथ प्रस्तुत किया।
वाहेगुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर के लाखों प्रशंसकों को शक्ति दे। उनकी विरासत उनके द्वारा लाई गई खुशियों के माध्यम से जीवित रहेगी।
गिप्पी ग्रेवाल बोले- 'उनके निधन से गहरे सदमा लगा'
पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि वह दिग्गज अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर जसविंदर को अपने जीवन में एक पिता के रूप में याद किया और साथ बिताए समय की यादों को संजोया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भल्ला की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- "यकीन करना बहुत मुश्किल है। मैं सदमे में हूं। वह पूरी इंडस्ट्री में हमारे लिए एक पिता, गुरु और एक प्रतिभाशाली अभिनेता की तरह थे, यादें बनाते थे और परिवार की तरह पलों का आनंद लेते थे।"
उन्होंने आगे लिखा- "हमारा रिश्ता बहुत मजबूत था। उनकी विरासत उनके काम के माध्यम से जिंदा रहेगी, और हमारे जीवन पर उनके प्रभाव को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मैं उन यादों को संजो कर रखूंगा जो हमने साझा कीं और जो सबक उन्होंने मुझे सिखाए। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।
एक्ट्रेस सोनम बाजवा और नीरू बाजवा ने इंस्टाग्राम में भल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
जसविंदर भल्ला का 65 की उम्र में निधन
जसविंदर भल्ला का शुक्रवार तड़के (22 अगस्त) मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हुआ। उनकी उम्र 65 साल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेन स्ट्रोक के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि भर्ती के समय उनका काफी खून बह चुका था। शुक्रवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जसविंदर भल्ला पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम थे। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'दूल्हा भट्टी' जैसी कॉमेडी फिल्मों से की और 1999 में जसपाल भट्टी की हिंदी कॉमेडी फिल्म 'माहौल ठीक है' में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने 'जट्ट एंड जूलियट', 'सरदार जी' और 'कैरी ऑन जट्टा' जैसी कुछ सबसे बड़ी पंजाबी हिट फिल्मों में भी काम किया।