हुमा कुरैशी सगाई: एक्ट्रेस के लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रचित सिंह कौन हैं? जानिए
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने एक्टिंग कोच और बॉयफ्रेंड रचित सिंह से सगाई कर ली है। जानिए कौन हैं रचित, उनकी प्रोफेशनल जर्नी और इस कपल की लव स्टोरी।
हुमा कुरैशी और रचित सिंह के रिश्ते को लेकर बढ़ी अटकलें, देखें तस्वीरें।
क्यों बढ़ी अफवाहें?
गायिका अकासा सिंह की वो पोस्ट याद है ना? ("हुमा, स्वर्ग के इस छोटे से टुकड़े के लिए बधाई") – अब ये साफ लग रहा है कि ये सगाई की ही बधाई थी! इसके अलावा, रचित के बर्थडे पर हुमा की तस्वीर और TIFF 2025 में दोनों का साथ दिखना – सब कुछ इशारा कर रहा है।
पिछले स्पॉटिंग्स: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी (2024) में दोनों मैचिंग पिंक आउटफिट्स में नजर आए थे, और शाहरुख खान के पार्टी में भी साथ थे। ये जोड़ी पिछले एक साल से ज्यादा समय से डेटिंग कर रही है।
TIFF 2025: प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों हाईलाइट्स!
हुमा की फिल्म ‘बयान’ का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2025 में 6 सितंबर को हुआ। ये उनकी पहली TIFF डेब्यू थी – एक्ट्रेस के साथ-साथ एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में! रचित उनके साथ थे और दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस तो दीवाने ही हो गए।
हुमा ने इंटरव्यू में कहा, "ये एक्सपीरियंस हंबलिंग और इंस्पायरिंग था।" अब सगाई की खबर के साथ 2025 उनके लिए सुपर लकी ईयर बन गया!
रचित सिंह कौन हैं?
रचित कोई साधारण शख्स नहीं- वो एक टॉप एक्टिंग कोच हैं!
बैकग्राउंड: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैं। 2012 में दिल्ली शिफ्ट हुए (रैंप मॉडलिंग की), फिर 2016 से मुंबई में एक्टिव। अतुल मोंगिया के अंडर ट्रेनिंग ली।
फेमस वर्क: रणवीर सिंह, विक्की कौशल, वरुण धवन, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, सैफ अली खान जैसे स्टार्स को वर्कशॉप्स दीं। अपनी कंपनी Rachit Singh Workshop चलाते हैं, जहां 100+ वर्कशॉप्स हो चुकी हैं।
एक्टिंग: रवीना टंडन की वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ (2024) में वेदांत का रोल किया।
फैंस की रिएक्शन: शादी कब?
सोशल मीडिया पर फैंस एक्साइटेड हैं! X (ट्विटर) पर ट्रेंडिंग है #HumaQureshiEngaged, और लोग कमेंट्स कर रहे हैं – "फाइनली! शादी की डेट बताओ" या "क्यूट कपल अलर्ट!" कुछ पुराने पोस्ट्स में उनके रिलेशनशिप की तारीफ हो रही है, जैसे हुमा का मंदिर विजिट रचित के साथ। लेकिन अभी शादी की कोई प्लानिंग कन्फर्म नहीं। फैंस को लग रहा है, शायद जल्द ही ग्रैंड वेडिंग हो!
– काजल सोम