जैकी चैन से मिले ऋतिक रोशन: सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें, फैंस बोले- 'दो दिग्गज एकसाथ'

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने हाल ही में हॉलीवुड एक्शन लेजेंड जैकी चैन से मुलाकात की। दोनों की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, जो अब वायरल हो रही हैं।

Updated On 2025-10-27 13:27:00 IST

ऋतिक रोशन और जैकी चैन की मुलाकात की तस्वीरें इंटरनेंट पर वायरल हो रही हैं। (Photo- Instagram)

Hrithik Roshan meets Jackie Chan: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं, जहां से उन्होंने ऐसी तस्वीरें कीं जो इंटरनेंट पर छा गई हैं। दरअसल अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में ऋतिक ने मशहूर एक्शन स्टार जैकी चैन से मुलाकात की जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं।

इन तस्वीरों ने देखते ही देखते इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और फैंस के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। ये कोलैब देख किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। 

ऋतिक ने जैकी चेन से मुलाकात की तस्वीरें की शेयर

ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर जैकी चैन के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये मुलाकात दोनों ने बेवर्ली हिल्स में की जहां ऋतिक इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ वेकेशन पर हैं। एक्टर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- “आपसे यहां मिलना शानदार रहा, सर। मेरी टूटी हुई हड्डियां आपकी टूटी हड्डियों को सलाम करती हैं- हमेशा और हर बार।”

तस्वीरों में ऋतिक एक ऑल-व्हाइट लुक में नज़र आ रहे हैं, वह सफेद टी-शर्ट, डेनिम जैकेट और स्टाइलिश हैट में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। वहीं जैकी चैन ने ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ अपना सिग्नेचर स्माइल फ्लॉन्ट किया।

फैंस हुए शॉक्ड, किए मजेदार कमेंट

दोनों ग्लोबल स्टार्स को एक साथ देखकर फैंस खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “दो लेजेंड्स एक ही फ्रेम में!” दूसरे ने मज़ाक में कहा, “ऋतिक उन्हें डांस सिखाए और जैकी उन्हें कुंग-फू।” एक अन्य कमेंट में लिखा, “जिस माइकल जैक्सन से दुनियाभर के लोग मिलने आते थे, वह खुद ऋतिक से मिले थे... और अब ऋतिक ने जैकी चेन से मुलाकात की, वह बहुत लकी हैं। ”

ऋतिक रोशन की हालिया फिल्म
ऋतिक रोशन आखिरी बार ‘वॉर 2’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी। ये फिल्म करीब ₹365 करोड़ की कमाई कर पाई। अब अभिनेता अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘कृष 4’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसे वे पहली बार खुद डायरेक्ट भी करेंगे।

Tags:    

Similar News