Honey Singh: 'चिलगम’ सॉन्ग में मलाइका की बोल्डनेस पर फिदा हुए फैंस, बोले- '52 की उम्र में भी फुल फायर'
Honey Singh का नया गाना ‘Chillgum’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में 52 साल की मलाइका अरोड़ा ने अपने बोल्ड और दमदार डांस से सोशल मीडिया पर मचाया धमाल मचा दिया है। आते ही यह गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Honey Singh New Song Chillgum video is out now
Honey Singh New Song: बॉलिवुड के पॉपुलर सिंगर और रैपर हनी सिंह का नया म्यूजिक वीडियो‘चिलगम’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। गाने में मलाइका अरोड़ा ने अपने धमाकेदार डांस और बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। 52 साल की उम्र में भी मलाइका ने चिल्गम गाने में शानदार परफॉर्मेंस दी है, जिसे देखकर फैंस काफी हैरान है।
भोजपुरी तड़के और हनी सिंह के देसी बीट्स पर उनका जबरदस्त परफॉर्मेंस देखकर यूजर्स कमेंट्स में बोले – 'ये तो फुल फायर है।' हालांकि कई यूजर्स उनके डांस को पसंद नहीं कर रहे हैं और इसे वल्गर बता कर ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि मलाइका का हनी सिहं के साथ बोल्ड अंदाज और डांस स्टेप्स वीडियो में अश्लील दिख रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस मलाइका की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, यह गाना हनी सिहं की आने वाले म्यूजिक एल्बम 51 ग्लोरियस डेज़ का हिस्सा है और टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
चिल्गम का टीजर वीडिया
हनी सिंह और मलाइका अरोड़ा ने इस गाने को अपने इंस्ट्राग्राम पेज पर भी शेयर किया है। उन्होंने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा- The wait’s over Big beats, bold moves, and all the right vibes — the #Chillgum video is out now! वहीं, यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा रहा है। अब इस गाने पर 15,020,191 व्यूज आ चुके हैं और इसे 361K लाइक्स मिले हैं।
मलाइका अरोड़ा ने दिया बेबाक जवाब
मलाइका अरोड़ा ने नेटिजन्स को जवाब देते हुए कहा कि," 'चिलगम’ पर काम करना उनके लिए बेहद मज़ेदार अनुभव रहा। उन्होंने बताया, “इस गाने में बोल्डनेस और एटीट्यूड दोनों हैं। यो यो हनी सिंह की एनर्जी इतनी ज़बरदस्त होती है कि सेट पर हर कोई उसकी वाइब में बह जाता है। उनके साथ काम करते हुए आप खुद को और ज़्यादा एक्साइटेड महसूस करते हैं।”
आगे मलाइका ने मुस्कुराते हुए कहा, “ये गाना सच में मूड लिफ्ट करने वाला है। इसने मुझे स्क्रीन पर अपने बेफिक्र और कॉन्फिडेंट रूप को दिखाने का मौका दिया। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक भी इस एनर्जी और मस्ती को महसूस करेंगे।”