Hina Khan Mehendi: बेहद सिंपल अंदाज में हिना खान ने लगवाई निकाह की मेहंदी; ब्रेस्ट कैंसर से जंग के बीच दिखा बॉयकट लुक
एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल से शादी की। अब उनकी मेहंदी फंक्शन की नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह बॉयकट लुक में सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं।
हिना खान की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें
Hina Khan Mehendi Photos: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी कर ली। उन्होंने शादी की तमामत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर शादी का अनाउंसमेंट किया जिसे देख फैंस चौंक गए। अब 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस की मेहंदी समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें वह बेहद खुश और सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें बॉलीवुड की मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने साझा की हैं। तस्वीरों में हिना अपने हाथों और पैरों की बारीक मेहंदी डिजाइनों को कैमरे के सामने बड़े खुशमिजाज अंदाज में दिखा रही हैं।
मेहंदी फंक्शन में बॉयकट लुक में दिखीं हिना खान
एक्ट्रेस इन फोटोज में काफी डीसेंट लुक में देखी जा सकती हैं। उनके सिर पर बॉयकट हेयरस्टाइल के बाल दिख रहे हैं जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने के बाद कीमोथेरेपी के कारण उन्होंने कटवाए थे। हिना ने मेहंदी लगवाते समय बेहद सिंपल सी शर्ट और जॉगिंग पहना हुआ था। मेहंदी सेरेमनी बेहद साधारण अंदाज में हुई थी।
वीना नागदा का भावुक संदेश
वीना ने हिना और रॉकी को शादी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हिना जी, आपने अपनी शादी के लिए मुझे चुना, इसके लिए मैं आभारी हूं। आप दोनों को ढेर सारी बधाइयां। मेरी दुआ है कि आप दोनों का साथ सात जनमों तक बना रहे। हमेशा खुश रहो, स्वस्थ रहो और यह मुस्कान कभी न छूटे।"
शादी का वेडिंग लुक
हिना ने शादी के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ओपल ग्रीन रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी, जिसमें सुनहरे और चांदी के धागों से पारंपरिक डिजाइन बुने गए थे। उन्होंने इसे खूबसूरत गहनों के साथ कैरी किया। वहीं, दूल्हे रॉकी जायसवाल ने मनीष मल्होत्रा की ही डिजाइन का एक्रू रंग का कुर्ता-पयजामा पहना।
10 साल से ज्यादा समय का साथ
हिना और रॉकी की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। उस समय हिना शो में 'अक्षरा' की भूमिका निभा रही थीं और रॉकी उस शो के प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थे। दोनों ने एक-दूसरे का साथ लगभग एक दशक तक निभाया और खासकर हिना की कैंसर जर्नी में रॉकी ने उनका भरपूर साथ दिया।