Hina Khan Bridal Look: न हैवी लंहगा, ना चकाचौंध... हिना खान ने शादी में क्यों पहना पेस्टल रंग? दिल छू लेगी वजह

4 जून 2025 को टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी रचाई। एक्ट्रेस का वेडिंह लुक काफी पसंद किया जा रहा है।

Updated On 2025-06-09 18:59:00 IST

हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल से शादी की।

Hina Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग शादी रचाई। हिना ने अपनी शादी बड़े ही सादगी भरे अंदाज में सेलिब्रेट की। ना हैवी आउटफिट, ना धूम-धाम, हिना ने भावनात्मक सुंदरता को अपना मंत्र बनाते हुए अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की। सबसे ज्यादा ध्यान उनके ब्राइडल आउटफिट ने खींचा जिसे सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। आखिर हिना ने अपनी शादी के लिए पेस्टल रंग क्यों चुना? शादी के 5 दिन बाद उन्होंने इसका खुलासा किया है।


हिना ने बताई अपने ब्राइडल लुक की कहानी 
हिना खान ने शादी के बाद एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने ब्राइडल लुक के बारे में लिखा- "यह देखकर बहुत सुकून मिला कि मैं इस खूबसूरत और निजी दिन पर खुद को जितना मिनिमलिस्टिक (कम से कम) देखना चाहती थी, उतना ही सहज रही। कोई भारी लहंगा नहीं, भारी मेकअप या भारी ज्वेलरी नहीं, कोई बहुत ज़्यादा हेयरस्टाइल या ज्यादा एक्सेसरीज नहीं।"

उन्होंने आगे लिखा- मुझे इनमें से कुछ भी करने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि अंदर से, मैं अपने आस-पास प्यार और मेरे लिए देखभाल की पवित्रता से बहुत संतुष्ट थी। सिर्फ यही मायने रखता है। और इसी ने मुझे ग्लो दिया।"

मनीष मल्होत्रा की क्लासिक क्रिएशन में दिखीं रॉयल
हिना का ब्राइडल लुक मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था। हिना ने ओपल ग्रीन रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी थी, जिसमें सोने और चांदी के धागों से पारंपरिक मोटिफ्स का काम किया गया था।


साड़ी को ब्लश टोन के ज़रदोज़ी बॉर्डर और सॉफ्ट प्लीटेड गोटा डिटेलिंग से सजाया गया था, जिसने पूरे लुक को गहराई और रिचनेस दी। उनके ब्राइडल वील में सॉफ्ट पिंक कलर और स्कैलप्ड हेम थी, जो लुक को और भी रायल बना रहा था।

विंटेज जूलरी और सिंपल लुक से बढ़ी शोभा
हिना का लुक सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं था, उन्होंने विंटेज हीरलूम जूलरी पहनी, जिसे विशेष रूप से उनके लिए बनाया गया था। उनके लाइफ पार्टनर रॉकी जैसवाल ने भी इस खास दिन पर ईक्रू कलर का कुर्ता पहनकर सादगी और खूबसूरती को बखूबी पूरा किया।

Tags:    

Similar News