Hartalika Teej look: शिल्पा शेट्टी के ये 6 ट्रेडिशनल लुक तीज के लिए हैं परफेक्ट!
हरतालिका तीज 2025 के खास मौके पर अगर आप ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से बेहतर फैशन इंस्पिरेशन कोई नहीं हो सकता। यहां देखिए उनके कुछ लुक्स।
शिल्पा शेट्टी के साड़ी लुक्स (Photo- Instagram)
Hartalika Teej look: तीज का पर्व सुहागन महिलाओं के लिए खास माना जाता है। इस दिन पारंपरिक पहनावे की चमक अलग ही नजर आती है। अगर आप भी इस हरतालिका तीज पर कुछ ऐसा लुक चाहती हैं जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ फैशनेबल भी लगे, तो बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के साड़ी लुक से जरूर इंस्पिरेशन लें।
हरतालिका तीज 2025 के मौके पर आइए नजर डालते हैं शिल्पा शेट्टी के कुछ बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक्स पर, जिन्हें देखकर आप भी अपने इस साल के तीज लुक को खास बना सकती हैं।
फूलों की कढ़ाई वाली इस खूबसूरत साड़ी में शिल्पा बेहद एलीगेंट और आकर्षक लग रही हैं। ये लुक तीज के लिए एकदम परफेक्ट है।
गोल्डन टोन की साड़ी में हल्की-सी चमक तीज की रात के लिए परफेक्ट विकल्प है। ये लुक खासकर पूजा के बाद परिवार या दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के लिए सही होगा।
तीज जैसे खुशनुमा त्योहार के लिए अगर कुछ रंग-बिरंगा पहनना चाहती हैं, तो शिल्पा की यह कलरफुल साड़ी आपके लिए एकदम सही है।
सिंगल हरी रंग की साड़ी में शिल्पा का ये लुक ट्रेडिशनल और एलीगेंस की झलक दिखाता है। इस तरह की साड़ी तीज पर पूजा और घर की तैयारियों के लिए कंफर्टेबल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी होती है।
शिल्पा की ये पिंक साड़ी तीज व्रत और पूजा के दौरान बहुत अच्छी लगेगी। ये आरमदायक होगी और आपको खूबसूरत लुक देगी।
अगर आप तीज पर पीला कलर पहनने का मन बना रही हैं तो शिल्पा की ये पीली मिरर वर्क वाली साड़ी बेहतरीन ऑप्शन होगी। इसके साथ हैवी मिरर वाला ब्लाउज पेयर करें और चाहें तो ज्वेलरी कम पहन सकती हैं।